Career Tips

career growth : Advancement in job with 12 skills is sure…

BY HARISH


career growth : आज के प्रतियोगी दौर में हर कोई तरक्‍की पाना चाहता है, सभी सफल होना चा‍हते है. लेकिन चुनिंदा ही युवा अपने जीवन में समय पर तरक्‍की पा पाते है. तरक्‍की पाने वाले ऐसा क्‍या करते है, उनको बड़ी पोजिशन और मोटी सैलरी जल्‍दी मिल जाती है. वह कोन सी स्किल्‍स है, जिसके सहारे वह तरक्‍की की सीडियां चढ़ते जाते है, और कुछ लोग नीचे ही रह जाते है. वैसे भी करियर एक लंबी यात्रा है, और इस जर्नी में सफल होने के लिए अपनी क्षमता को लगातार बढ़ाते रहना होगा. कुछ खास गुण भी अपने अंदर विकसित करना होगा. इन गुणों के सहारे ही आप सफल करियर की नींव मजबूत बना सकते है.

1.communication skills

आपको कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स को अच्‍छी तरह से समझना चाहिये, संचार बोलने, सुनने और संचार को सार्थक बातचीत में बदलने के बारे में है. कार्पोरेट सेक्‍टर में जिसका कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स बेहतर होता है, उसे जल्‍दी प्रमोशन मिलने के आसार रहते है. 

2.Leadership and Team Participation

आप चाहे लीडर हो या टीम का हिस्‍सा हो, आपको टीम मैनेजमेंट सीखना चाहिये. आपको लोगों को हैंडल करना सीखना होगा. सभी लोगों में कुछ न कुछ खास कौशल होते है, आपको उन कौशल को उभारना होगा और अपनी टीम से बेहतर काम कराना सीखना होगा.

3.Befit

आज जिस भी सेक्‍टर, कंपनी में काम कर रहे है, वहां आपको जल्‍दी अनुकूल होना सीखना होगा. अगर आप एडेप्टिवि नही बनेंगे, तो आपको काम के दौरान मुश्किलें आयेगी और आप जल्‍दी तरक्‍की नही कर पायेंगे. इसलिए आपको परिवर्तन से संघर्ष नही करना है, बल्कि परिवर्तन का स्‍वागत करना सीखना होगा.

4.behavioral skills

आप किसी भी स्थिति में हो, आपका व्‍यवहार सकारात्‍मक होना चाहिये. आपका व्‍यवहार अपने सीनियर/जूनियर के साथ अच्‍छा नही होगा तो वह आपके साथ कॉपरेट नही करेंगे, जिससे आपको काम के दौरन परेशानी आयेगी. इसलिए आपको व्‍यवहार कुशल होना होगा. आप व्‍यवहार कुशल नही है, तो आपको यह सीखना ही होगा.

5.problem solving

अगर आप समस्‍या से निपटना नही जानते है, तो आपके लिए करियर में ग्रोथ पाने में मुश्किलें हो सकती है. आप चाहे अकेल काम कर रहे हो या टीम के साथ, आपको व्‍यवहार प्राब्‍लम साल्विंग होना चाहिये, न  प्राब्‍लम क्रियेटर. अगर आप हर काम में समस्‍या देखते है, तो इस नजरिये को छोड दीजिये, समस्‍या आती है, तो उसके समाधान पर फोकस कीजिये.

6.selling skills

आप किसी कंपनी में काम करते हो और आपका जिस डिपार्टमेंट में चयन हुआ है, वहां सीधे आपको सेल्‍स का टार्गेट नही मिला है, इसके बाद भी आपको कंपनी की सेल्‍स में बढ़ोतरी के लिए काम करना चाहिये.आपकी मानसिकता कंपनी को बढ़ावा देने की होनी चाहिये. इसलिए आपके अंदर सेलिंग स्किल्‍स होना आवश्‍यक है, नही है, तो सीखने का प्रयास करे.

7.creative skills

किसी भी काम को कर रहे है, तो उसमें रचनात्‍मकता होनी चाहिये. काम में रचनात्‍मकता होने से प्रोडक्‍टविटि में बढ़ोतरी होती है, और कंपनी को आय होती है. जिसका फायदा आपको भी मिलता है. 

8.time management

समय पर काम करने की आदत डाले, अगर समय सीमा के अंदर काम करने की आदत बना ली तो आप किसी काम को करने में कभी लेट नही होंगे. इससे आपमें कार्यकुशलता की बढ़ोतरी होगी. इसलिए टाइम मैनेज करना सीखे…

9.always keep learning

आप अकेले काम कर रहे हो या टीम के साथ, आपमें सीखने की ललक होना चाहिये. सीखते रहने से आपकी स्किल्‍स बेहतर होगी, जिसका फायदा आपको करियर ग्रोथ में होगा.

10.do multitasking

आप नौकरी कर रहे है, तो यह नही कहे कि ये मेरा काम नही है. कंपनी प्रबंधन के द्वारा जो भी काम दिया जाता है, उसे खुशी से करे. एक से ज्‍यादा काम करने में खुद को निपुण बनाए. अपने करियर में एक्‍सपेरिमेंट करते रहे.

11.mentor

आप अपने जीवन में किसी भी योग्‍य व्‍यक्ति को अपना मेंटोर बना सकते है. जो आपको करियर के दौरान आ रही मुश्किलों से निपटने में सहायता करेगा और भविष्‍य के लिए मार्गदर्शन भी करेगा.

12.work more than the work hour

कोई ये कहता है कि मैं तो केवल अपने वर्क हर्वर में ही काम करूंगा, तो वह तरक्‍की नही कर सकता है. तरक्‍की थोड़े से कुछ अधिक मांगती है. इसलिए कंपनी या संस्‍था आपको कभी अपने वर्क टाइम के बाद काम बताती है, तो इंकार करने के बजाय उसे कर ले. इससे आपकी मैनेजमेंट की नजर में बेहतर छवि तो बनेगी ही साथ ही आप ज्‍यादा काम भी सीख जायेंगे.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment