Education

Mp board exam news-बारहवीं की शेष परीक्षा 9 जून से

Mp board exam news-बारहवीं की शेष परीक्षा 9 जून से

भोपाल। कोरोना वायरस के कारण स्थगित परीक्षायें (Mp board exam news) को फिर से कराने की घोषणा कर दी गई है। बारहवीं की शेष बची हुई परीक्षाओं का एलान मध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कर दिया गया है। यह परीक्षायें 09 जून से 15 जून के मध्य होगी।

Cbse exam date 2020 , class 12th

मालूम हो कि मार्च माह में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश सरकार ने 20 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाली परीक्षायें (mp board exam news) निरस्त कर दी थी।

इसके बाद से परीक्षा की नई तिथि को लेकर कयास लगाये जा रहे थे। जिसे 20 मई को माशिमं ने साफ कर दिया।

Nsui ने पुर्नविचार की मांग की-
राष्ट्रीय छात्र संगठन (nsui) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है, कि वे परीक्षाओं की तिथि को लेकर एक बार फिर से विचार करे।

nsui प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा है कि अभी कोरोना के कारण प्रदेश में लॉक डाउन है। आवागमन के साधन बंद है। परीक्षाओं के दौरान यदि संक्रमण फैलता है, तो किसकी जिम्मेंदारी होगी। nsui प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है।

किस दिन कोन सी परीक्षा-

किस दिन काेन सी परीक्षा है, यह जानना है, तो यहां click करे।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment