Higher secondary exam- ऑनलाइन आवेदन से लॉकडाउन में कहीं से भी दे सकेंगे बारहवीं की परीक्षा
-माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी ये सुविधा
Bhopal- लॉकडाउन के कारण अलग अलग जिलों में फसे हुये छात्र छात्राओं के लिये खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने higher secondary exam के लाखों विद्यार्थियों को बड़ी जबरदस्त सुविधा दी है। इस सुविधा को जानकर निश्चत ही छात्र राहत महसूस करेंगे।
दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी (higher secondary exam ) की परीक्षा को किसी भी जिले से दे सकेंगे। यह सुविधा लॉक डाउन या दूसरे कारणों से अपने गृह जिले में नहीं है, वह उस जिले से ही परीक्षा दे सकते है। 09 जून से हायर सेकेंडरी ( higher secondary exam) की शेष परीक्षायें प्रारंभ हो रही है।
ऐसे करे ऑन लाइन आवेदन-
ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षायें अन्य किसी जिले से देना चाहते है, वे 25 मई को शाम चार बजे से 28 मई तक ऑन लाइन आवेदन एमपी ऑन लाइन कियोस्क/ पोर्टल/ मंडल के मोबाइल एप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।
Mp board exam news-बारहवीं की शेष परीक्षा 9 जून से
ऑन लाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिले की समन्वयक संस्था,मंडल के संभागीय कार्यालय के मध्यम से भी उपलब्ध होगी। परीक्षार्थी को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में चयनित नवीन जिले में परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जायेगा। जिले के भीतर परीक्षा केन्द्र परिवर्तन नहीं होगा।
हायर सेकेंडरी की परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिये यहां click करे।