ट्यूशन फीस (शुल्क) जमा नहीं करने पर ऑनलाइन क्लास रोकना गैरकानूनी
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा, ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।
भोपाल। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक जनप्रिय फैसला लिया है।
कलेक्टर लवानिया ने आदेश दिए है कि ट्यूशन फीस (शुल्क) जमा नहीं करने पर ऑन लाइन क्लास रोकना गैरकानूनी होगा।
भोपाल जिले के सभी निजी, सीबीएसई, और आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालय इस आदेश के दायरे में आएंगे।
किसी भी हाल में ऑन लाइन क्लास ले रहे विदयार्थियों से टयूशन फीस जमा नहीं करने पर बच्चों की ऑन लाइन क्लास नहीं रोकी जा सकती है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसके लिए पालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।
ट्यूशन फीस रूकने का बच्चों की शिक्षा पर नहीं पडना चाहिये गलत असर
भोपाल कलेक्टर के अनुसार फीस जमा नहीं होने पर बच्चो की शिक्षा पर गलत असर नहीं पड़ना चाहिए।
फीस जमा नहीं होने पर भी उनकी ऑनलाइन क्लास से पढ़ाई जारी रहना चाहिये।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे पालक जो किसी कारण से बच्चों की ट्यूशन फीस या शुल्क समय पर नहीं जमा कर पाए है, उनके बच्चों की ऑन लाइन पढाई रोकना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
डीईओ करेंगे ऑनलाइन क्लासेस का डाटा एनालिसिस
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वे प्रत्येक स्कूल में चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेस का डाटा एनालिसिस करें।
विद्यालयों में निरीक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से कितने बच्चों को शिक्षा प्राप्त हो रही है।
इसकी भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। बच्चों को उत्कृष्ट और लर्निंग मटेरियल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं।
बच्चों को शिक्षकों द्वारा उचित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए टीचिंग स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्थाएं करें।
ऑनलाइन क्लासेस के अलावा अन्य गतिविधियों में भी बच्चों को पारंगत करें।
ट्यूशन फीस जमा नहीं होने से बच्चों की ऑन लाइन क्लास बंद होने से बडी संख्या में लोग परेशान
हाल ही में भोपाल के एक पालक ने अपने बच्चे की फीस नहीं जमा की थी, जिसकी सजा उनके बच्चे को दी गई। मामला डीपीएस स्कूल का था।
किसी कारण वश समय पर फीस जमा नहीं होने पर बच्चे की ऑन लाइन क्लास आईडी बंद कर दी गई थी।
इसी तरह इंदौर में भी पचास से ज्यादा पालकों ने डीपीएस स्कूल के मनमान रवैये को लेकर शिकायत की है।
इस तरह अन्य निजी स्कूल पालकों द्वारा फीस जमा नहीं करने की सजा उनके बच्चों की ऑन लाइन क्लास रोककर दे रहे है।
भोपाल कलेक्टर के इस निर्णय से हजारों पालकों ने राहत की सांस ली है।