Education

Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal ने12वीं की परीक्षा में सही उत्‍तर के 0 नंबर दिये…

BY HITESH KUSHWAHA

2021-10-31, 5:03:11 PM


Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal: सागर में एक्‍सीलेंस स्‍कूल (Excellence school sagar) में पढ़ने वाले छात्र शांतनु शुक्‍ला ने वर्ष 2018-19 के शैक्षिक सत्र में कक्षा 12 वीं कॉमर्स (12th commerce’s) विषय के साथ परीक्षा दी थी. उसके सभी पेपर अच्‍छे गए गए थे. 4 पेपर में शांतनु को डिसटेंशन (distinction) मिली थी, लेकिन बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी (bookkeeping and accountancy) में मात्र 50 नंबर मिले. जिससे शांतनु निराश हुये और अपने परिजनों को कम नंबर आने की जानकारी दी. अपना करियर खराब होते देखे छात्र ने जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur high court) का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश के बाद शांतनु के मार्क्‍स बढ़े और उसे सभी विषयों में डिसटेंशन भी मिली.

शांतनु को 12वीं में मिले प्राप्तांक कुछ इस प्रकार थे :– Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal

  • बिजनिस स्टडी में 83 
  • अँग्रेजी में 75 
  • हिन्दी विषय में 80 
  • बिजनिस इकोनोमिक्‍स में 86
  • बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी में मात्र 50 नंबर

सहीं प्रश्‍न होने के बाद भी शून्‍य अंक दिये-Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal

शांतनु ने हाईकोर्ट मे याचिका दर्ज करते हुए अपनी उत्तर पुस्तिका भी प्रस्तुत की, जिसमें उसने बताया कि बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी के पेपर में पूछे गए सभी प्रश्‍न उसके द्वारा हल किए गए थे. कापी जांचकर्ता ने उसे 7 प्रश्‍नों पर शून्‍य अंक दिए, जबकि उसके सारे उत्‍तर सहीं थे. सहीं उत्‍तर लिखने के बाद भी कापी जांचकर्ता ने उसे सही अंक नहीं दिए. 

पहले मिले 50 अंक, बाद में बढ़े 34 अंक-Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal

बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी (bookkeeping and accountancy exam) के पेपर में शांतनु को पहले 50 अंक प्राप्‍त हुए थे. जबकि सहीं तरीके से कापी जांची जाती तो उसे 84 नंबर मिल सकते थे. बुक कीपिंग के पेपर में 50 नंबर मिलने के कारण शांतनु को कुल अंक 500 में से केवल 374 अंक प्राप्त हुए , जबकि उन्हें कुल 408 अंक प्राप्त होने थे.  इस मामले की अंतिम सुनवाई करते हुए माननीय न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की अदालत ने मध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल (madhya mik shiksha Mandal) को शांतनु शुक्ला की गलत जांची गई उत्तर पुस्तिका (बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी) का पुनः जांच का आदेश दिया. साथ ही  संशोधित मार्कशीट (revised marksheets) प्रदान करने का आदेश जारी किया. कापी की दूबारा जांच होने पर शांतनु को बुक कीपिंग & एकाउनटेन्सी में 34 नंबर अधिक मिले, इस तरह उसे इस पेपर में 84 अंक प्राप्‍त हुए. शांतनु शुक्‍ला की ओर से पैरवी अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर एवं रामभजन लोधी के द्वारा की …

एजुकेशन की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment