Career Tips

Fashion Designing Me Career Kaise Banaye-फैशन डिज़ाइनिंग नौकरी और रोजगार दोनों के अवसर…

अगर आपकी रूचि आज आधुनिक जीवन शैली को समझने में है, तो फैशन की यह दुनिया आपके लिए नये द्वार खोल सकती है. वर्तमान में फैशन इंडस्‍ट्री अरबो डॉलर की हो गई है.

Fashion Designing Me Career Kaise Banaye: फैशन डिज़ाइनिंग एक ऐसा करियर  है जो आज बेहद लोकप्रिय और रोज़गार देने वाला क्षेत्र है.इसमें कला और प्रशिक्षण दोनों आवशयक हैं। अगर आपकी रूचि आज आधुनिक जीवन शैली को समझने में है तो फैशन की यह दुनिया आपके लिए नये द्वार खोल सकती है. मुख्य बिंदु इस प्रकार से हैं…

1–इसमें जॉब और व्यवसाय दोनों अवसर मिल हो सकते हैं.
जैसे – डिज़ाइनर, कोऑर्डिनेटर, मॉडल”स डिज़ाइनर, फैशन शो स्टाइलिस्ट, टैक्सटाइल डिज़ाइनर आदि.
2–कुछ अनुभव हो तो स्वतंत्र व्यवसाय के बहुत अवसर उपलब्ध हैं.

3–इसके लिए निजी रूप में करने के लिए किसी विशेष डिग्री की जरुरत नहीं, अपनी रूचि और कल्पना शक्ति हो तो निजी रुपनसे काम किया जा सकता है.
4– नियमित कोर्स करने के लिए इंटरमीडिएट 10th /12th पास होना जरुरी है.
2–आप 1-2 वर्षीय सर्टिफिकेट /डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं बहुत सी निजी, फैशन इंस्टिट्यूटस, और कॉलजेज़ डिप्लोमा क्लासेज संचालत करते हैं.
3-डिग्री कोर्स 3–4 साल के होते हैं, गृह विज्ञान फैकल्टी में भी यह सिखाया जाता है.
4-बी. ए, एम. ए, पी.जी.डिप्लोमा, बी. टेक. आदि कोर्स उपलब्ध हैं.
5—मूलतः फैशन डिज़ाइनिंग में कपड़े, ज्वेलरी जूते, अन्य एक्सेसरीज का काम होता है. आज बहुत अधिक विशेषीकरण हो चुका है अतः नये क्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं.
6— कोर्स फीस — आमतौर पर निजी संस्थाओं में फीस अधिक होती है। 25,000 से 1लाख तक.
7—स्थानीय स्तर पर यह कम फीस पर सीखा जा सकता है.
8—NIFT जोकि राष्ट्रीय स्तर की सबसे जानी मानी संस्था है।2 -6 लाख कि फीस अलग अलग कोर्सेज की हो सकती है.
9— आम तौर पर महिलाएं सामान्य प्रशिक्षण लेकर ही अपना व्यवसाय कर लेतीं हैं. सिर्फ कल्पना शक्ति और डिज़ाइनिंग की बेसिक ज्ञान जरुरी होता है, बाकी अनुभव से वे योग्यता, लोकप्रियता और आय बढ़ती है.
10 — डिग्री प्राप्त डिज़ाइनर जो अच्छी जॉब मिल जाती है बशर्ते वे अपने काम में माहिर हों.
11–15,000 से वे जॉब शुरु कर सकते हैं और अनुभव के आधार पर आय की कोई सीमा नहीं.
12–सभी बड़े शहरों में डिज़ाइनिंग इंस्टिट्यूटस हैं, इंदौर में बड़े कोलेजेज़ और निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों में दोनों तरह की कोर्सेज उपलब्ध हैं.
13–सभी बड़े संस्थान जॉब प्लेसमेन्ट भी करा देते हैं.

गवर्नमेंट फैशन डिजाइनिंग इंस्टीटूट्स कोन से है-फैशन डिजाइनिंग के लिए बेस्ट कॉलेज -Fashion Designing Me Career Kaise Banaye

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment