NEET UG ADMIT CARD 2022 : You can download the admit card for NEET 2022 from July 12. The admit card has gone live on the official website of NEET. Read the post to know the latest updates….
〈NEET UG 2022〉 ⇔ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2022 के लिए मंगलवार को अंडरग्रेज्युट मेडिकल एंट्रेस टेस्ट के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए है. अंडरग्रेज्युट मेडिकल एंट्रेस टेस्ट 17 जुलाई 2022 को ऑफलाइन होगा. इस टेस्ट में करीब 18 लाख से अधिक स्टूडेंटस भाग लेंगे. एग्जाम 546 शहरों के अलावा भारत के बाहर 14 स्थानों पर होगा. स्टूडेंटस इस परीक्षा को पोस्टपोन करने की मांग कर रहे है. जिसका समर्थन कई राजनीतिक दलों और उनके प्रमुख नेताओं के द्वारा किया गया है. नीट यूजी 2022 की तैयारी कर रहे छात्रों ने 19 पेज का मेमोरेंडर शिक्षा मंत्रालय को भी दिया है. मेमोरेंडम में छात्रों ने मांग की है कि नीट यूजी 2022 को कम से कम 40 दिनों के लिए आगे बढ़ाया जाये. इधर छात्रों ने परीक्षा की डेट बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिस पर चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने पूछा कि कितनी पिटिशन अब तक फाइल हो चुकी है, और कितने बार एग्जाम को रोकने के लिए याचिका दायर होती रहेगी. वहीं छात्रों के एडवोकेट ने अदालत से आग्रह किया है कि उनकी याचिका 17 जुलाई से पहले लिस्ट की जाये.
यहां से कर सकते है NEET UG 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड-
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंटस को नीट की ऑफिशियल वेबसाइट-https://neet.nta.nic.in/download-admit-card-for-neet-ug-2022-is-live-now/ पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद नई विंडों ओपन होगी, जिसमें आपको अप्लीनकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरना होगा.
- इसके बाद आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा.
- यहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है.
IMPORTANT DATES AND INFORMATION ABOUT NEET UG 2022
NEET UG ADMIT CARD : NEET EXAM DATE
NEET (UG)-2022 EXAM DATE : 17 JULY 2022 (SUNDAY)
NEET (UG)-2022 ADMIT CARD : 12 JULY 2022
NEET UG ADMIT CARD 2022 : More Than 18 Lakh Students Will Participate in The Exam
NEET UG ADMIT CARD 2022 : How to Download Admit Card
It is necessary for the candidate to have the application number and password to download the NEET or CUET admit card.