BY NEHA GUPTA
2021-11-06, 2:16:18 PM
हैलो दोस्तो अगर आप भी यह जानना चाहते है, कि B pharma में करियर कैसे बनाये ? तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । जिसमे आप जानेंगे कि बी-फार्मा क्या है ? B-pharma में करियर के कितने है अवसर और बी-फार्मा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए । साथ ही B pharma में एडमिशन प्रक्रिया क्या है ? इसमें कितनी फीस लगती है ? इस आर्टिकल में मिलेंगी और भी बहुत सी जानकारियां , तो चलिए जानते है विस्तार में ।
B-pharma क्या है ? B pharma में करियर कैसे बनाये
B-pharma एक ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स है, जो चार साल का होता है । B pharma का फुलफार्म Bachelor of Pharmacy होता है । B-pharma कोर्स में दवाई के प्रिपरेशन, प्रोडक्शन, फार्मालोजिकल एक्शन, डिस्पेंसिंग, एडवर्स रिएक्शन आदि के बारे जानकारी प्रदान की जाती है।
B pharma में करियर कैसे बनाये? क्या है एलिजिबिलिटी या योग्यता
- यदि हम B pharma के योग्यता की बात करे तो, प्रत्येक कोर्स की तरह इसके लिए भी एक निश्चित योग्यता निर्धारित होती है , जो इस प्रकार है ;–
• आप फिजिक्स, केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी / मैथेमेटिक्स से कम से कम 50 % नंबर से 12th पास होना चाहिए ।
• SC या ST छात्र के लिए कम से कम 45 % नंबर का होना आवश्यक है।
• B pharma कोर्स को करने के लिए काम से काम 17 साल की आयु का होना आवश्यक है ।
• यदि अधिकतम age limit की बात करे तो यह अभी निर्धारित नहीं है।
B Pharma की एडमिशन प्रक्रिया-B Pharma Admission Process
B Pharma के कोर्स को आप दो तरह से कर सकते है :–
1) एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा
2) डायरेक्ट एडमिशन के द्वारा
यदि आप बी फार्मा कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन चाहते है, तो आपको इसके लिए कोई एग्जाम नहीं देना होगा, केवल एडमिशन फीस जमा करने पर एडमिशन ले सकते है ।
यदि आप एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा B Pharma करना चाहते है, तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा :–
• सबसे पहले आपका 12 th पास होना जरूरी है, वह भी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स से कम से कम 50 % प्रतिशत अंकों के साथ ।
• इसके बाद आपको B pharma के एंट्रेंस एग्जाम के लिए अच्छे से तैयारी करनी होगी।
• इसके बाद आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन बी फार्मा का फॉर्म भरना होगा।
• फॉर्म भरने के लिए आपको कॉलेज/युनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट पर विजिट करना होगा।
• फिर जिस दिन आपका एग्जाम डेट हो, उस दिन बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम दे।
• एग्जाम के बाद प्राप्त नंबर के आधार पर रैंक कार्ड बनेगा, जिसके आधार पर आपकी काउंसलिंग होगी।
• काउंसलिंग में आपको कॉलेज अलॉट होगा, दी गयी लिस्ट में से आपको अपने लिए एक अच्छे कॉलेज का चुनाव करना होगा।
बी फार्मा में फीस कितनी होती है ? B Pharma Exam Fees
यदि हम बी फार्मा करने के लिए प्राइवेट कॉलेज में दाखिला लेते है, तो आपको 1.5 लाख से 3 लाख की फीस देना पड़ेगा. यदि आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलता है, तो वह आपको सिर्फ 20 हज़ार से 40 हज़ार प्रति वर्ष तक की फीस लगेगी…
बी फार्मा कोर्स की अवधि-B Pharma Course Tenure
यदि हम B pharm कोर्स की अवधि की बात करे तो यह कोर्स चार साल का होता है । इस चार में आपके कुल 8 सेमिस्टर होते है ।
बी फार्मा के बाद मिलने वाले वेतन-After B Pharma Course Salary
यदि हम B Pharma को करने के बाद इसमें मिलने वाले जॉब की वेतन की बात करे तो यह औसतन वेतन 20,000 से 50,000 महीने तक की सैलरी हो जाती है। वहीं अगर आप बी फार्मा के बाद नौकरी नहीं करना चाहते है, तो आप स्वरोजगार भी कर सकते है. आप चाहे तो मेडिकल शॉप खोल सकते है, मेडिकल इक्यूपमेंट बनाने के लिए नई इकाई भी शुरू कर सकते है. वर्तमान समय में बी फार्मा में रोजगार और स्वरोजगा के बहुत अवसर है, बस आपको कोर्स पूरी इमानदारी से करना होगा…
For More Information Visit pharmathelastchapter