Career Tips

〈Career in English〉 ⇔ : Create command on language and earn lakhs of rupees…

English as a career : If you have passed 12th with English subject from any stream, then you can start your career with graduation. After earning post graduation and doctorate degree, you can touch career heights. 


〈Career in English〉 ⇔ : आज की दुनिया ग्‍लोबल हो गई है. लोग एक ही मंच साझा कर रहे है, जहां से वो अपने सुख और दुख लोगों के साथ शेयर करते है. ऐसे में english की प्रासंगितकता और बढ़ गई है, ताकि लोग आपसी संवाद को को बेहतर बना सकें. अगर कोई व्‍यक्ति अच्‍छी english बोल सकता है, तो वह मैनेजमेंट की सीढि़या आसानी से लांघ सकता है. यदि आपकी अंग्रेजी अच्‍छी नही है, तो व्‍यवसाय की शानदार योजना रखने के बावजूद आप खुद को मैनेजमेंट के सबसे निचले स्‍तर पर खड़ा पाएंगे. career में आगे बढ़ने के लिए हर स्‍तर पर इंग्लिश आना अनिवार्य होता जा रहा है, चाहे वह विचार विमर्श, इंटरव्‍यू, प्रेजेंटेशन, रिपोर्ट राइटिंग, लेटर राइटिंग आदि अलग अलग उददेश्‍य क्‍यों न हो. इन सबकी पूर्ति के लिए कर्मचारियों को english language सीखने के लिए expert की बड़ी संभावनाएं है.ma, MPhil और phd करने के बाद किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में professor  के तौर पर career बना सकते है. इंग्लिश में बीए करने के बाद आप एनजीओ, कॉरपोरेट सेक्‍टर, टूरिज्‍म, रेडियो ब्रॉडकास्टिंग, एडवरटाइजिंग में आसानी से जॉब प्राप्‍त कर सकते है.

good career option :-

इन दिनों लोगों में अंग्रेजी के प्रति काफी क्रेज बना हुआ है. यही वजह है कि अंग्रेजी बोलने और सीखने की ललक घर घर में देखी जा सकती है.कुछ लोग spoken English course चलाकर हजारों की earning भी कर रहे है. यदि आप स्‍वयं का employment करना चाहते है, तो अपने घर के आसपास coaching center खोलकर लोगों को अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखा सकते है.

what is career option :-

post graduation करने के बाद phd करने के बाद केंद्रीय एवं राज्‍य स्‍तरीय university एवं संबद्ध डिग्री college में assistant professor के रूप में career की शुरूआत कर सकता है. editor, English translator के भी विकल्‍प मौजूद है. private companies में English के जानकारों के लिए अच्‍छे scope है.

employment opportunities :-

Important in every competitive exam : –

आजकल आप किसी भी college में entrance exam दे, आजकल सारे exam English language में लिए जाते है. कोई भी exam ऐसा नही है, जिसमें English knowledge से related question ना पूछे जाते हो. यदि आप इन question का answer नही दे पाते तो आप किसी भी competitive exam में success नही हो सकते है. इसलिए question का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यदि आपकी इस विषय पर पकड़ है, तो इस विषय को लेकर आप मुख्‍य परीक्षा भी दे सकते है. interview में भी यदि आप अंग्रेजी बोलने और लिखने में सक्षम है, तो आपको काफी फायदा होता है, और लोग आपको गंभीरता से लेते है.

How much salary will I get if I make a career in English?

English language में निपुणता  प्राप्‍त करने के बाद आपके लिए career के बहुत सारे options खुल जाते है. English teacher की आजकल काफी demand है. स्‍कूलों-कॉलेजों में youths के लिए employment के कई अवसर मौजूद है. निजी कंपनियां भी अंग्रेजी विशेषज्ञों को अपने यहां अच्‍छे वेतन पर रख रही है. इसके अलावा digital marketing में भी English बोलने, लिखने वाले व्‍यक्ति की बहुत डिमांड है. अंग्रेजी में किसी कम कंपीटिशन वाले किवर्ड पर इंग्लिश में blog बनाकर उसे मॉनीटाइज किया जा सकता है. English language में होने के कारण यूएस, यूके सहित देशों में से आपके blog पर traffic आता है, तो dollars में earning हो सकती है. कई English blogger में मंथली दस लाख रूपये से ज्‍यादा कमा रहे है…

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment