इस बार नहीं होगी आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2021…
-सरकार के निर्णय के बाद 5 लाख बच्चों को मिली राहत
ONLINE DESK, HARYANA
हरियाणा सरकार रेन बोर्ड परीक्षाओं के मददेनजर बड़ा फैसला लिया है. इस बार आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2021 नहीं होगी. इस परीक्षा को बोर्ड द्वारा नहीं लिया जायेगा. जबकि परीक्षा सामान्य परीक्षा की तरह ही ली जायेगी. केवल दसवीं और बारहवीं की परीक्षा ही बोर्ड के द्वारा आयोजित कराई जायेगी. हरियाणा सरकार ने यह फैसला लेते हुए सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 5 लाख बच्चों को राहत दी है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बतया कि इस साल कोरोना के कारण बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाए. अभी 1 फरवरी से आठवीं के स्कूल खोले गए है. लेकिन बहुत कम संख्या में बच्चे स्कूल आ रहे है. उनका सिलेबस भी पूरा नहीं हुआ है. इसको देखते हुए यह निर्णय लिया है कि इस बार आठवीं की परीक्षा बोर्ड से नहीं ली जायेगी.. गौरतलब है कि मार्च माह में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण का कहर कम होने के बाद चरणबद्व तरीके से स्कूल खोले जा रहे है. हांलाकि इस दौरान ऑन लाइन पढ़ाई जारी रहीं. हरियाणा में आठवीं कक्षा में बोर्ड को लागू कर दिया गया था. इस वजह से बोर्ड परीक्षा ले रहा था.
आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2021- अन्य राज्यों के बच्चों को भी इंतजार
हरियाणा के बाद मप्र सहित अन्य राज्यों के बच्चों को भी इंतजार है कि उनके यहां भी आठवीं की परीक्षा साधारण तरीके से ली जाये. इसको लेकर विभिन्न राज्यों की सरकारों को निर्णय करना है. कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. ऐसे में सरकार को आठवीं तक के बच्चों को राहत देना चाहिये…