Career Tips

Job Oriented Courses After 12th || After 12th Vocational Courses

12th vocational subjects : Vocational courses have been started by IGNOU University, Bhoj University and Hindi University after passing 12th. Twelfth pass youth can make their career by doing this course.

BY HITESH


Job Oriented Courses After 12th : mp में ऐसे लाखों युवा है, जिन्‍होंने अलग अलग कारणों से 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके है. पारिवारिक स्थिति, वित्‍तीय स्थिति, घरेलू माहौल, जॉब के लिए मजबूर होना और बदले हालात में कोरोना के कारण भी युवाओं को पढ़ाई छोड़ना पड़ा है. ऐसे युवा जो आगे पढ़ना चाहते है, उनके लिए मप्र के चार विश्‍वविदयालयों ने job oriented courses start किए है. करीब 100 नए courses तैयार किए गए है. courses की खासियत यह है कि  उन्‍हें employment पर focus करते हुए बनाए है. health, hospitality और disaster management, office management , communication skills, basic computer, language skills, buisness analytics जैसे job oriented course को तैयार कराया गया है. iti ने भी अधिक अवधि वाले courses के बजाय 6 या 12 माह का certificate course तैयार किए गए है. इन कोर्सेस को करने के बाद स्‍टूडेंट जॉब के लिए पहले से अधिक तैयार हो जायेंगे. संभव है कि जब वह इन कोर्सेस को कर लेते है, तब उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. 

Bhoj University Courses Bhopal -list of vocational courses after 12th

  • टूरिज्‍म एंड होटेल मैनेजमेंट- एक से 3 साल – स्‍नातक 
  • होटेल मैनेजमेंट-एक से 3 साल – स्‍नातक
  • कंपनी सेक्रटरीशिप- 1 से 3 साल-स्‍नातक
  • हैरिटेज मैनेजमेंट-1 से 3 साल-स्‍नातक
  • डिजास्‍टर मैनेजमेंट- 1 से 3 साल- स्‍नातक 
  • डायटेटिक्‍स एवं चिकित्‍सय पोषण- 1 से 3 साल-स्‍नातक 

पीजी कोर्सेस- PG Courses

  • हैल्‍थ मैनेजमेंट- 1 से 3 साल- पोस्‍ट ग्रेज्‍युएशन
  • न्‍यूट्रीशन एंड हेल्‍थ एजुकेशन- 1 से 3 साल
  • रूरल डवलपमेंट- छह माह 
  • सर्विस टीचर- छह माह 

अधिक जानकारी के लिए भोज विवि की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- click here 

 Hindi University Bhopal CoursesJob Oriented Courses After 12th

  • योग एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा- एक वर्ष
  • योग शिक्षक प्रशिक्षण- 3 से 6 माह 
  • पर्यटन प्रबंधन एवं तीर्थटन- 1 वर्ष
  • जैविक कृषि एवं प्रौद्यौगिकी  प्रबंधन- 1 वर्ष
  • वेब डिजाइनिंग- 6 माह 
  • 3 डी एनीमेशन- 6 माह 
  • इंटीरियर डिजाइन- 6 माह 
  • मशरूम उत्‍पादन- 1 वर्ष 

अधिक जानकारी के लिए हिन्‍दी विवि की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  click here

ignou university courses -Job oriented courses after 12th

  • लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन साइंस- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • मेटरनल एंड चाइल्‍ड हेल्‍थ नर्सिंग- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • मोबाइल एप्‍लीकेशन डवलपमेंट- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • न्‍यूट्रीशन एंड चाइल्‍ड- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • वेस्‍ट मैनेजमेंट-सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • टूरिज्‍म स्‍टडीज-सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • सर्टिफ‍िकेट प्रोग्राम इन लेब्रोरेटरी टेक्‍नीक- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • कम्‍युनिटी हैल्‍थ- सर्टिफ‍िकेट कोर्स
  • डिप्‍लोमा इन न्‍युट्रीशन एजुकेशन- सर्टिफ‍िकेट कोर्स

अधिक जानकारी के लिए इग्‍नू विवि की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  click here

BU University Courses -Job oriented courses after 12th

  • योगा साइंस- स्‍नातक
  • पीजी डिप्‍लोमा योगा साइंस-स्‍नातक
  • योगा थैरेपी-स्‍नातक
  • पीजी डिप्‍लोमा इन स्‍ट्रेस मैनेजमेंट-स्‍नातक
  • योगिक साइंस- 12 वीं

अधिक जानकारी के लिए बरकतउल्‍लाह विवि की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  click here

why vocational education is important

वोकेशन कोर्सेस करने से आप एक नई स्किल्‍स को सीखते है. वर्तमान समय में शिक्षा रोजगार नहीं दे पाती है, ऐसे में वोकेशनल कोर्सेस आपको रोजगार पाने में सहायक होते है. सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप 12वीं पास है, तो भी वोकेशनल कोर्स कर सकते है. इसके लिए उच्‍च शिक्षित होना आवश्‍यक नहीं है. ओपन डिस्‍टेंस यूनिवर्सिटी के माध्‍यम से आप कोई नौकरी के साथ ही वोकेशनल कोर्स भी कर सकते है…

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment