BY HITESH KUSHWAHA
2021-11-22, 8:08:04 PM
दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से और बारहवीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से, नियमित/स्वाध्यायी/दष्टिहीन/मूकबधिर/दिव्यांग सहित छात्रों की एक साथ होगी परीक्षा, विस्तार से नीचे देखे परीक्षा का टाइमटेबल
mp board 2021: मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ( Mp Board Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal) ने नियमित, स्वाधायी, मूकबधिर, दिव्यांग, दष्टिहीन छात्रों के लिए वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. मंडल द्वारा संचालित समस्त परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य कार्यक्रमानुसार संपन्न कराई जायेगी. नियमित/स्वाध्यायी/दष्टिहीन/मूकबधिर/दिव्यांग सहित छात्रों की परीक्षा नियम समय एवं नियत तिथि पर ही होगी. परीक्षा का कार्यक्रम http://mpbse.nic.in/ पर भी प्राप्त कर सकते है.माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि परीक्षा काल में शासन द्वारा कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दसवीं (10th) की परीक्षा 18 फरवरी 2022 से एवं बारहवीं (12th) की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ होगी। टाइम टेबिल के मुताबिक दसवीं की समस्त परीक्षाएं 10 मार्च 2022 को खत्म होगी, वहीं बारहवीं की समस्त परीक्षाएं 12 मार्च 2022 को खत्म होगी. अभी परीक्षाओं में कम से कम दो माह का समय शेष है. छात्रों को अपनी तैयारी तेज करना होगा…
10th 12th Exam Time Table 2022- Mp Board Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal ने जारी किया किया दसवीं की परीक्षा का टाईम टेबिल
परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से 01 बजे तक
- 18 फरवरी, शुक्रवार – हिन्दी
- 22 फरवरी, मंगलवार- गणित
- 24 फरवरी, गुरूवार- उर्दू
- 26 फरवरी, शनिवार- सामाजिक विज्ञान
- 02 मार्च, बुधवार- विज्ञान
- 05 मार्च, शनिवार- अंग्रेजी
- 08 मार्च, मंगलवार- संस्कृत
- 09 मार्च,बुधवार- मराठी, गुजराती,पंजाबी,सिंधी,
- 10 मार्च, गुरूवार- एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय
MP Board Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal ने जारी किया बारहवीं की परीक्षा का टाईम टेबिल-
परीक्षा का समय प्रात: 10 बजे से 01 बजे तक
- 17 फरवरी, गुरूवार- अंग्रेजी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
- 19 फरवरी, शनिवार- हिन्दी (व्होकेशनल के छात्रों सहित)
- 21 फरवरी, सोमवार- फिजिक्स, अर्थशास्त्र, एनीमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड पोल्टी फार्मिंग एंड फिशरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, प्रथम प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स (वीओसी)
- 23 फरवरी, बुधवार- बायोटेक्नोलॉजी, भारतीय संगीत
- 24 फरवरी, गुरूवार- बायलॉजी
- 25 फरवरी, शुक्रवार- राजनीति शास्त्र, द्वितीय प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स (वीओसी)
- 28 फरवरी, सोमवार, – कैमेस्ट्री, इतिहास, बिजनेस स्टडीज, एली.ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान, तृतीय प्रश्नपत्र व्होकेशनल कोर्स (वीओसी)
- 03 मार्च, गुरूवार- मैथमेटिक्स
- 04 मार्च, शुक्रवार- समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होमसाइंस, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, बुककीपिंग एंड एकाउंटेंसी, एनवायरमेंटल एजुकेशन एंड रूरल डेवलपमेंट+इंटरप्रेनुअरशिप
- 07 मार्च, सोमवार- इनफॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
- 09 मार्च, बुधवार- भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया
- 10 मार्च, गुरूवार- उर्दू, मराठी
- 11 मार्च, शुक्रवार- एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय, शारीरिक शिक्षा
- 12 मार्च, शनिवार- संस्कृत
MP Board Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal के द्वारा जारी दसवीं और बारहवीं परीक्षा के टाइमटेबल की पीडीएफ –Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal 10th 12th Time Table 2022 pdf
MP Board Madhyamik Shiksha Mandal Bhopal helpline number- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल हेल्पलाइ नंबर
- LANDLINE
- 0755- 2570248, 2570258
- TOLL FREE
- 18002330175
छात्रों के लिए विशेष निर्देश
- परीक्षा केंद्र पर सुबह 8.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है, केंद्र पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी.
- परीक्षा केंद्र पर छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
- परीक्षा के दौरान शासन के द्वारा कोई अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं नियत समय एवं नियत दिनांक को होगी.