BY HARISH BABU,
– 12वीं और स्नातक छात्रों को प्रवेश के समय बताना होगा, उन पर नहीं है दर्ज कोई एफआरआर
कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश : मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग का एक आदेश विवादों के साये में है. दरअसल राज्य शासन ने सत्र 2021-22 के लिये कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिये जो प्रवेश नियम, समय सारणी जारी की है, उसमें साफ साफ कहा है कि ऐसे छात्र जिनके खिलाफ न्यायालय में आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, उनको किसी हाल में कॉलेज में प्रवेश (MP College Admission 2021) नहीं दिया जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा में, पूर्व सत्र में विद्यार्थी/कर्मचारी/अधिकारी के साथ मारपीट के गंभीर आरोप प्रमाणित हो, और जिनमें सुधार नहीं दिख रहा हो, उन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा सकता है. इस आदेश के बाद युवा छात्र नेताओं का भविष्य चौपट होता हुआ दिख रहा है. हैरत की बात तो यह है कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले चुनाव जीतकर विधानसभा, राज्य सभा, संसद तक पहुंच सकते है, लेकिन छात्र पर प्रकरण दर्ज है, तो वह कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकता है.छात्रों को शपथ पत्र लिखकर देना होगा, कि उन पर किसी भी राज्य में आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है. इधर उच्च शिक्षा मंत्री ने इस आदेश को वापस लेने की बात कहीं है. उल्लेखनीय है कि इस बार बारहवीं पास 17 लाख से ज्यादा छात्र स्नातक और अन्य प्रवेश कार्यक्रमों (Admission in college in mp) में भाग लेने जा रहे है…1 अगस्त 2021 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है.
प्रवेश के लिए पात्रता-Admission Criteria in College in MP-कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश
मध्यप्रदेश के मूल निवासी, जिन्होंने राज्य से बारहवीं की परीक्षा उत्तीण की है, ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश के लिये किसी भी विश्व विदयालय से पात्रता प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी.अन्य राज्यों से बारहवीं पास विद्यार्थियों को विश्व विदयालय से पात्रता प्रमाण पत्र दर्शाना होगा. इसी तरह मप्र के किसी भी विश्वविदयालय से स्नातक की परीक्षा पास विद्यार्थी को स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पात्रता प्रमाणपत्र नहीं देना होगा.
कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश प्रक्रिया-College Admission Process in Madhya Pradesh
प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2021 में प्रवेश के लिए ऑन लाइन आवेदन करना होगा.ऑन लाइन प्रवेश व्यवस्था में आवेदक को अपना ऑन लाइन पंजीयन, ऑन लाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए विभाग के द्वारा जारी समय सारणी में आवेदन करना होगा.
कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश के लिये देना होगी फीस, जो इस तरह होगी- Exam Fess in Madhya Pradesh
- प्रथम चरण में पंजीयन- 100 रूपयें
- द्वितीय चरण में पंजीयन- 250 रूपयें (विलंब शुल्क सहित)
- सीएलसी चरण में पंजीयन- 500 रूपयें (विलंब शुल्क सहित)
- पोर्टल शुल्क- 50 रूपयें
document for college admission-कॉलेज में एडमिशन के लिए डॉक्यमेंटस-documents required for pg admission -documents required for college admission
- अंकसूची
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
- संवर्ग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
- अधिभार संबंधी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
- मप्र में दसवीं, बारहवीं पास की है, तो मूल निवासी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी
कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश समय सीमा में ले -PG Admission last date
सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह समय सीमा में प्रवेश ले ले. अंतिम समय में प्रवेश के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रवेश की पूरी प्रक्रिया, दस्तावेज सहित पूरी जानकारी के लिये – college admission process
कॉलेज में यूजी/पीजी में प्रवेश, प्रोसेस और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी- college admission process and registration
मप्र में कॉलेजों में अपनी पंसद का कोर्स लेने के लिए एडमिशन की शुरूआत 1 अगस्त 2021 से शुरू हो गयी है. 1 से 12 अगस्त तक स्नातक (यूजी) प्रथम वर्ष में प्रवेशके लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन होंगे. वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) के लिए 7 अगस्त चलेंगे. इस दौरान छात्र को कॉलेज और विषय समूह का विकल्प देना होगा. यूजी के लिए 2 अगस्त से दस्तावेजों का सत्यापन शुरू होगा, जो 14 अगस्त तक चलेगा. पोस्ट ग्रेज्युशन के लिए सत्यापन 9 अगस्तक तक चलेगा. छात्रों को यह बात ध्यान में रखना होगा कि सीट आवंटन के बाद जब तक छात्र ऑन लाइन फीस जमा नहीं करेगा, तब तक प्रवेश मान्य नहीं होगा. फीस जमा करने के लिए यूजी और पीजी में 6 अगस्त तक समय मिलेगा. दूसरे चरण की शुरूआत 27 अगस्त से होगी.
पहले फेज का शेडयूल- यूजी प्रथम वर्ष के लिए- undergraduate online registration
- ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन: 1 से 12 अगस्त
- ऑन लाइन दस्तावेजों का सत्यापन: 2 से 14 अगस्त
- प्रथम चरण का सीट आवंटन:20 अगस्त
- ऑन लाइन फीस का भुगतान:20 से 25 अगस्त
- आवेदन पर प्रवेश निरस्त कराना, फिर से विकल्प का चयन
- अगले चरण में प्रवेश में शामिल होना: 21 से 25 अगस्त
- ऑनलाइन प्रवेश आवंटन प्रक्रिया से मुक्त कॉलेज द्वारा प्रवेशित छात्रों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग: 1 से 25 अगस्त
पीजी पहले सेमेस्टर के लिए -post graduate online registration
- ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन: 1 से 7 अगस्त तक
- ऑनलाइन दस्तावेजों का सत्यापन: 2 से 9 अगस्त
- पहले चरण में सीट आवंटन: 1 से 25 अगस्त
ऑन लाइन फीस का भुगतान-online fees
- ऑनलाइन फीस भुगतान: 14 से 19 अगस्त
- प्रवेश निरस्त कराना ओर फिर से विकल्प का चयन की प्रक्रिया में शामिल: 15 से 19 अगस्त
- ऑनलाइन प्रवेश आवंटन प्रक्रिया से मुक्त कॉलेज द्वारा प्रवेशित छात्रों की ऑनलाइन रिर्पोटिंग: 1 से 19 अगस्त
इन बातों का जरूर ध्यान रखें-
- रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in/ पर क्लिक करे.
- स्नातक स्तर के पाठयक्रम के लिए अंडर ग्रेजुएट टैब और पीजी पाठयक्रम के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टैब पर क्लिक करे. रजिस्ट्रेशन फार्म की लिंक मिलेगी.
- 12वीं पास छात्रों की जानकारी बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम से खुद सत्यापित हो जाएगी.
- रजिस्ट्रेशन फीस के पहले तक आवेदन, भरी गई सूचनाओं या अंकों में खुद संशोधन कर सकता है.
- रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद आवेदक को हेल्प सेंटर द्वारा फार्म अनलॉक करवाकर खुद कियोस्क या कॉलेज द्वारा सुधार करवा सकता है. नाम, रोल नंबर में बदलाव नहीं होगा.
रजिस्ट्रेशन के समय ये दस्तावेज अपलोड करे
- ई-सत्यापन के लिए फोटो के साथ यह दस्तावेज लोड करना होंगे.
- अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र ओर संवर्ग प्रमाणपत्र अगर लागू होंगे.
- जिन छात्रों ने पंजीयन कार्य नहीं करवाया है, वे तय प्रक्रिया के तहत सीएलसी चरण में शामिल होंगे. एक ही कॉलेज में एक से अधिक पाठयक्रम का चयन कर सकते है.
जॉब्स और एजुकेशन की लेटेस्ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |