Education

National Entrance Screening Test 2022 के Syllabus,Age Limit,Apply process के बारे में जानने के लिए क्लिक करे…

National Entrance Screening Test 2022-मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं साइंस में 60 प्रतिशत के साथ पास करने वाले स्‍टूडेंड नेशनल एंट्रेंस स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट 2022 के लिए आवेदन कर सकते है.

Team Bhaskarjobs


  • NEST 2022National Institute of Science Education & Research (NISER), Bhubaneswar एवं University of Mumbai (UM) के Department of Atomic Energy Center for Excellence in Basic Sciences (CBES) ने 5 वर्षीय ‘Integrated MSc programme’ जिसके तहत जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं भौतिक विज्ञान विषय में एडमिशन के लिए ‘नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2022’ का आयोजन करने जा रही है. भारत के लगभग 115 शहरों में 18 जून 2022 को यह टेस्ट लिया जाने वाला है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन 18 मार्च 2022 से पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.nestexam.in पर जाकर कर सकते हैं. इस test की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी नीचे इस पोस्ट में दी गई है. 

Online Application Fee :- 

  • जनरल एवं ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1200 रू आवेदन शुल्क रखा गया है.
  • तथा एससी-एसटी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों, सभी श्रेणी के महिला अभ्यर्थियों एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 600 रू आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.

National Entrance Screening Test 2022 online apply last date  :- 

NEST 2022 के ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 21 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है, और 18 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट  रखी गई है.

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- 

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से साल 2020 और 2021 में, 60% मार्क्स के साथ Science Stream से इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा पास की हो. एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यार्थी ने न्यूनतम 55% अंक के साथ 12th पास की हो.

Total Number of Seats :- 

5 वर्षीय Integrated MSc Programme 2022-27 के लिए ‘NISER’ 200 सीट और ‘CBES’ में 57 सीट यानी कुल 257 सीट रिक्त है. भारत सरकार के रिजर्वेशन रूल के अनुसार इसमें से 27% ओबीसी के लिए, 15% एससी के लिए, 7.5% एसटी के लिए एवं 5% फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों के लिए reserved रखा जाता है.

Category Wise पदों की संख्या :- National Entrance Screening Test 2022

 

Category NISER CEBS
General   101     23
  EWS     0     06
  OBC     54     15
    SC     30     09
    ST     15     04
  Total   200     57

National Entrance Screening Test 2022 Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली है. उनका जन्म 1 अगस्त 2002 को या 1 अगस्त 2002 के बाद का हुआ होना चाहिए. एससी, एसटी एवं फिजिकल हैंडीकैप अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

National Entrance Screening Test 2022 Selection Procedure :- 

अभ्यर्थियों का चयन ‘National Entrance Screening Test’ परीक्षा के द्वारा किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होने वाली है. इसमें कुल 200 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न Multiple Choice के टाइप में होने वाले  है. इस टेस्ट को पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 95 परसेंटाइल, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 90 परसेंटाइल एवं एससी-एसटी तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 75 परसेंटाइल मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य है. इसी के आधार पर उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

Nest Entrance Test का Syllabus :- 

Entrance Test के परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न 4 Section Physics, Chemistry, Biology एवं Math subject में बंटे होंगे. हर एक सेक्शन से 50-50 प्रश्न रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 3:30 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली है. 

NEST Entrance Exam Date :- 

यह परीक्षा ’18 जून 2022′ को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट 9:00 AM से 12:30 PM तक तथा दूसरे शिफ्ट 2:30 PM से 6:00 PM तक होगी.

 आवेदन की प्रक्रिया :- National Entrance Screening Test 2022

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.nestexam.in पर जाएं.
  • यहां आने के बाद ‘How to Apply’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद ‘New Registration’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे-  नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
  • अब आपके ईमेल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएगा.
  • इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.
  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- 

 

Official Website Website
Official Notification  Notification 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment