NEET 2021: मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को सरकार ने दिया झटका…
नई दिल्ली. देशभर के मेडिकल कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कराई जाने वाली NEET परीक्षा 2021 में एक ही बार आयोजित होगी। इससे पहले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट को 6-6 माह के अंतराल पर साल में दो बार कराने का फैसला लिया गया था। लेकिन सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में बताया कि हमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अब तक कोई मेमोरंडम नहीं मिला है, इसलिए इस साल नीट परीक्षा एक ही बार होगी।
कोरोना महामारी के बाद देशभर में मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को सरकार के इस फैसले से झटका लगा है। क्योंकि पिछले साल मार्च से कोचिंग संस्थान बंद हो गए थे, जिसका सीधा असर छात्रों की तैयारी पर पड़ा है। अब उन्हें साल में दो बार परीक्षा का मौका भी नहीं मिलेगा