BY NEHA GUPTA
2021-11-06,5:53:50 PM
हैलो दोस्तो, इस आर्टिकल में हम आपको Singing Me Career Kaise Banaye ? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है । जिसमे आप जानेंगे की सिंगिंग (singing ) कैसे सीखी जा सकती है? एक गायक बनकर कितना कमाया (how much earn) सकता है? एक सिंगर कैसे बने ? सिंगर बनाने की योग्यता (qualification) , सिंगर बनने के लिए कोन सा कोर्स ( course) करना होगा? इन सब बातों की जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी…
Singing Me Career Kaise Banaye – How to learn singing-सिंगर बनने के लिए कितने दिन लगते है- क्या संगीत का अभ्यास करना आवश्यक है?
वैसे सिंगिंग के लिए वैसे तो किसी भी शैक्षिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है । आप सिंगिंग सीखने के लिए शैक्षिक संस्था ज्वाइन कर सकते है । इसके कोर्स भी होते है । इन कोर्स की अवधि जैसे 6 महीने से 10 महीने या इससे अधिक हो सकती है. संगीत सीखने का कोई फिक्स समय नहीं है कि इतना समय दे दिया तो आप संगीत सीख जाओगे, संगीत एक साधना की तरह है, एक गायक/सिंगर को पूरे जीवन जब तक वह इस पेशे में सक्रिय है, उसे तब रोज रियाज/प्रेक्टिस करना पड़ता है और सीखना पड़ता है…
सिंगर बनकर कितना कमाया जा सकता है | How much a singer earns
एक सिंगर बन कर जहां कोई फिल्मों में गाने वाले सिंगर की कमाई करोड़ों में होती है तो , वहीं किसी स्कूलों में संगीत सिखाने वाले टीचर की कमाई 30-40 हज़ार रुपए होती हैं| एक सफल गायक के पास सिंगिंग के अलावा स्पांसर्ड से भी आय कमाने का अवसर होता है. इस पेशे में आय की कोई सीमा नहीं है. लेकिन इस पेशे में प्रतियोगिता भी बहुत है, अगर आप सच में सिंगिंग में करियर बनाने को लेकर गंभीर है, तभी आप इस पेशे में आए। केवल आय या कमाई देखकर आ रहे हैं, तो एक सोच जरूर लीजियेगा…
एक सफल सिंगर कैसे बने | How To Become Singer In Hindi
एक सिंगर बनाने के लिए आपको यह नियमित करना चाहिए ;–Singing Me Career Kaise Banaye
• आपको नियमित रूप से प्रतिदिन किसी शांत जगह बैठ कर अपनी सिंगिंग के लिए नियमित अभ्यास करना चाहिए ।
• अच्छा सफल सिंगर बनने के लिए आपको अपनी आवाज़ में एक दर्द या फील लाना चाहिए , यदि कोई आपकी आवाज़ सुने तो उसे गाने को सुन कर वह दर्द या फील महसूस हो। आप एक सफल सिंगर तब ही बन सकते है, जब लोग आपकी आवाज को पसंद करे ।
• एक अच्छा सिंगर बनाने के लिए यह भी जरूरी है, कि आप गाने को अपनी शैली में ही गाए ।
• म्यूजिक की बारीकियों और एक सफल सिंगर बनने के लिए आपको म्यूजिक क्लास ज्वाइन करना चाहिए ।
सिंगर बनाने की योग्यता | गायक बनाने के लिए क्या जरूरी है ?
एक सफल सिंगर बनाने के लिए अपने निम्न योग्यता होनी चाहिए :–
1. आपकी आवाज़ में स्पष्टता और मधुरता होना चाहिए ।
2. यदि आप एक Bollywood Singer बनना चाहते है तो आपको सिंगिंग के सारे शैलियों की जानकारी होनी चाहिए ।
3. आपको सुर और ताल की अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए ।
4. आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए।
5. आपकी याद करने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए ताकि आप गानो के बोल को याद कर सके ।
सिंगिंग कोर्स कितने साल का होता है-सिंगर बनने के लिए कितना पैसा लगता है
यदि आप चाहे तो आप अपने सिंगिंग पैशन के लिए इसके स्पेशल कोर्स भी कर सकते हैं । यदि आप वाकई में सिंगिंग को लेकर बहुत गंभीर हैं, तो आपको ये कोर्स जरूर करने चाहिए । कोर्स करने के लिए फीस अलग अलग होती है, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, बैचलर और मास्टर डिग्री के लिए आपको हजारों से लेकर लाखों रूपये फीस के रूप में देना पड़ सकता है…
Singing Me Career Kaise Banaye-भारत में कुछ इस प्रकार से म्यूजिक के कोर्सेज हैं :–
1) 10th के बाद संगीत के कोर्स (After 10th Music Courses ) :–
• Diploma In Music
• Certificate In Music
• Certificate In Instruments
12th के बाद संगीत के कोर्स (After 12th Music Courses ) :–
• Bachelor Of Music
• B.A (Honours) Music
• Bachelor of Arts In Music
• B.A (Honours) Classical Music
ग्रेजुएशन के बाद संगीत का कोर्स (After Graduation Music Courses ) :–
• Master In Music
• M.Phil In Music
सिंगर के प्रकार-types of singers
1) प्लेबैक या बॉलीवुड सिंगर कैसे बनते है :–
जब लोग बॉलीवुड के लिए गाते है तब वह प्लेबैक या बॉलीवुड सिंगर कहलाते है ।
2) पंजाबी सिंगर कैसे बनते है :–
जब लोग पंजाबी गाने गाते है वो वो पंजाबी सिंगर कहलाते है ।
3) भोजपुरी सिंगर कैसे बनते है :–
जब कोई भोजपुरी गाने गाते है तो उन्हें एक भोजपुरी सिंगर कहते है ।
आवाज को कैसे निखरे-Singing Me Career Kaise Banaye
किसी भी अच्छे सिंगर के लिए यह बहुत जरूरी है की वह अपनी आवाज को निखरे । इसके लिए उसे नियमित तौर पर सुबह शाम रियाज करना चाहिए ।
सिंगर बनने के लिए क्या खाना चाहिये-Singing Me Career Kaise Banaye
सिंगर बनने के लिए वैसे तो किसी प्रकार के भोजन को लेकर मनाही नहीं है, फिर भी बहत से सफल गायक ऐसे है, जो खटाई खाना पसंद नहीं करते, जैसे रायता, आचार आदि। इसी तरह कुछ लोग गरिष्ठ भोजन करने से भी बचते है, वह ऐसा भोजन नहीं करना चाहते है, जिससे उन्हें एसीडिटी या कफ की समस्या हो, गले को निरंतर अच्छा बनाए रखने के लिए गरारे करते रहने की सलाह दी जाती है…
बॉलीवुड सिंगर कैसे बने-Singing Me Career Kaise Banaye
अगर आप अच्छा गाते हो तो आपके लिए कभी बॉलीवुड के दरवाजे खुल सकते है। वर्तमान समय में सिंगिंग को लेकर बहुत सारे रियल्टी शो होते है, जिसमें पार्टिसिपेट कर आप वहां बैठे जजों को इंप्रेस कर सकते है, कई शो में बड़े नामी संगीतकार जज बनकर आते है, उनको आपकी गायकी पसंद आती है, तो समझो आपकी बॉलीवुड में एंट्री संभव है…
गाना गाने के टिप्स?-Singing Me Career Kaise Banaye
वैसे तो गाना गाने के लिए कोई टिप्स नहीं दे सकता है, क्युंकि सभी की गायकी का स्टाइल अलग होता है। अपनी आवाज के हिसाब से आप कोई भी सफल गायक के गानों को सुन सकते है. सफल गायक अपनी गायकी में शुरू में किसी ना किसी से इंप्रेस जरूर रहते है, लेकिन वह अपना एक स्टाइल सेट करते है, उसके अनुरूप ही गाते है, इसलिए आप पहले सुरों पर अपनी पकड़ अच्छी बना ले, इसके बाद जब आप एक परफेक्ट गायक बन जाते है, उसके बाद आप अपना स्टाइल बना सकते है।
Wow 🥺 thank you so much bhai ji 🙏🤗 mujhe bhi singer and actress banna hai
Mujhe bhi singing ke field me carier banana hai
Thank you bro ♥️