Career Tips

which course is best after 12 commerce, science, arts -12वीं के बाद अपना करियर कैसे बनाएं?

 HARI OM RAJPOOT 

which course is best after 12 commerce, science, arts-12 वीं के बाद क्‍या करे- 12 vi ke baad kya kare…

सभी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की हार्दिक बधाई। हाल ही  में सभी बोर्ड के 12वीं  के  परिणाम (12th results) आ गए है, अब विद्यार्थी यह सोचकर टेंशन में  है, कि 12वीं के बाद अपना करियर (career) कैसे बनाएं? 12वीं के बाद करियर ऑप्शन क्‍या चुने? आखिर वे ऐसा क्या विषय या कोर्स चुनें जो उनके भविष्य को संवारने में मदद कर सकता है | एक वक्त था जब 12वीं करने के (12 pass courses)  बाद छात्रों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं होते थे , जैसे की विज्ञान विषय के छात्रों के पास सिर्फ मेडिकल (medical field) या इंजीनियरिंग (engineering field) के विकल्प होते थे | वहीं आटर्स (arts) और  कॉमर्स (commerce)  विषय के छात्रों के पास  सिविल सर्विसेज़ की तैयारी | लेकिन अब वह दौर नहीं रहा। आज आपके सामने विकल्पों की भरमार है। अब 12वीं के बाद विभिन्न कोर्सों और विकल्पों की असीम लाइनें खुली हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद और स्कोप के हिसाब से कोर्स का चुनाव कर सकते है ।12 वीं के बाद करियर ऑप्‍शन (carrer option) का चुनाव करते समय छात्रों को यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि जो कोर्स वे चुन रहे हैं, उसमें कितनी संभावनाएं हैं।  इसलिए जरुरी है कि जब हम करियर का चयन करे तो वह बदलती दुनिया के अनुरूप होना चाहिये, तभी हम सफलता के नई नीव तैयार कर सकते है। कहा जाता है कि सफलता केवल कड़ी मेहनत से ही नहीं मिलती, बल्कि  उचित समय पर सही निर्णय लेने से भी मिलती है।  ठीक वैसे ही आपके पास भी उचित समय है, एक उचित निर्णय लेने का, जो आपके भविष्य की नयी मंजिल तय करेगा |

छात्र कोर्स का चयन करते वक्त ज़रूर ध्यान रखें:  Students must keep in mind while selecting the course:

  1.   सबसे पहले तो यह देखें कि आप जो कोर्स चुनने जा रहे हैं उसका क्या नफा-नुकसान और फायदा है। यानी भविष्य के लिहाज से वह कोर्स आपके लिए कितना फायदेमंद होगा या नहीं  |   
  2. कोर्स का चयन करते वक्त आप  अपनी रुचि का भी ध्यान रखें । जैसे इंजीनियरिंग और आईटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप इसमें करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अगर आपकी इन दोनों क्षेत्रों में रुचि नहीं है तो इन क्षेत्रों में जाने की गलती बिल्कुल भी न करें 
  3. अपने दोस्तों या फिर अन्य छात्रों की देखा-देखी कोई कोर्स  न चुनें।जो भी कोर्स या संस्थान चुनें उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर करें।  
  4. सभी स्ट्रीम के छात्रों को हमने एक ग्राफ के द्वारा प्रदर्शित किया है।  आप उस चित्र को देख के अपने पसंद के कोर्स को देख सकते हो।

प्रोफेशनल कोर्स की बढ़ती डिमांड | which course is best after 12 commerce, science, arts

 छात्र चाहें तो 12वीं के बाद इन कोर्सेज़ का चुनाव कर सकते हैं। वे चाहें तो आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े कोई कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस (बीसीए), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोपा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नॉलजी, बैचलर इन इन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी (बीआईटी), प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन जैसे कई प्रोफेशनल कोर्सेज़ हैं, जो खूब डिमांड में हैं।  ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नौकरी का काफी स्कोप है।

मेडिकल फील्ड | career in medical field-12 वीं के बाद Biology के छात्रों के लिए करियर विकल्प

अगर छात्र मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो वे 12वीं के बाद किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीएससी (पास) या बीएससी (ऑनर्स) कर सकते हैं। आजकल बायोटेक्नॉलजी, जेनेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विषयों में भी ग्रैजुएशन करने का विकल्प है। आप 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी है।

12 वीं विज्ञान के बाद क्या करना है?- 12वीं साइंस के बाद क्या करें

12 वीं विज्ञान से पास करने के बाद आप चाहे तो मेडीकल, इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ साइंस कर सकते है. य‍ह आपको तय करना है कि भविष्‍य में क्‍या बनना है. वर्तमान में इंजीनियरिंग के अलावा अन्‍य विकल्‍प भी आजमाये जा सकते है. 12वीं साइंस से पास आउट करने के बाद मेडीकल फील्‍ड जैसे, लैब टेक्‍नीशियन, फार्मासिस्‍ट, एक्‍स रे टेक्‍नोलॉजी, बायोटेक्‍नोलॉजी में करियर बना सकते है. इन कोर्सेस को करने के बाद सरकारी नौकरी प्राप्‍त करने का अवसर ज्‍यादा होता है…

कॉमर्स का भी है बोलबाला | which course is best after 12 commerce

कॉमर्स के फील्ड में भी काफी विकल्प हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद से चुन सकते हैं। इस स्ट्रीम के छात्र भविष्य में एमबीए, सीएस, सीए, फाइनैंशल ऐनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में सुनहरा करियर बना सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। 12 वीं के बाद (Banking Courses After 12th Pass) कॉमर्स लेकर बैकिंग कोर्स कर सकते है. ग्रेज्‍युएशन होते ही बैक के एग्‍जाम दे सकते है, और ज्‍यादा चांस ग्रेज्‍युशन के साथ ही बैंक में नौकरी लगने के है. बेहतर हो कि बैकिंग के डिप्‍लोमा/सर्टिफ‍िकेट कोर्स भी करते रहे, ग्रेज्‍युशन के दौरान इंग्लिश लैंग्‍वेज, कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स, मैथ्‍स, रीजनिंग पर कमांड बनाते चले। 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करने का सबसे अच्‍छा समय यहीं माना जाता है। ग्रेज्‍युशन के बाद जो भी प्रतियोगिता परीक्षा देंगे, उसमें यह तैयारी काम आयेगी और भविष्‍य में सरकारी नौकरी पाने के अवसर और बढ़ जायेंगे।

डिफेंस सर्विसेज़ एक लोकप्रिय फील्ड | career in defense services

अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो इसके लिए भी विभिन्न कोर्सेज़ हैं। जैसे कि (National Defence Services) नेशनल डिफेंस सर्विसेज़। कई स्कूल एनडीए (NDA) की परीक्षी की तैयारी 11वीं कक्षा से ही कराने लग जाते हैं। छात्र 12वीं कक्षा में भी इस एग्जाम को दे सकते हैं। क्लियर होने पर आपकी एनडीए में सीधे ट्रेनिंग और उससे संबंधित पढ़ाई शुरू हो जाती है।

आर्ट्स  में भी बेहतरीन भविष्य | what is the best course after 12th arts-12 वीं के बाद आर्टस में करियर- 12 वीं कला के बाद क्या कर सकते हैं?

12th pass course in arts

12th pass course in arts

 भले ही कई छात्र और पैरंट्स आर्ट्स को अन्य स्ट्रीम्स के मुकाबले कमतर आंकते हों, लेकिन सच तो यही है कि 12वीं के बाद आर्ट्स (Arts) के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र 12वीं के बाद (12th pass course in arts) (आईएएस) सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर सकते हैं। पहले लोग मानते थे कि आर्ट्स के क्षेत्र में (scope in arts) ज्यादा संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन आज इसमें करियर के लिए ढेरों ऑप्शन्स (career option in arts) उपलब्ध हैं। आर्ट्स में ऐसे कई विषय हैं, जिनकी पढ़ाई करके आप सरकारी और निजी क्षेत्रों में अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आप इकनॉमिक्स (economics), साइकॉलजी (psychology), हिस्ट्री (history), फिलॉसफी (philosophy) आदि में स्‍नातक कर सकते हैं।
आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?- 12वीं के बाद आर्ट्स में करियर
आर्ट्स से ग्रैजुएशन (Career in Civil Services after Graduation in Arts)  के बाद आप सिविल सर्विसेज  में जा सकते हैं। इसके अलावा एमबीए (mba), जर्नलिज्म (journalism), मार्केट ऐनालिसिस (market analysis), टीचिंग, एंथ्रोपोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स, एमएसडब्यू आदि में भी आपके सामने कई विकल्प मौजूद हैं।

फैशन डिजाइनिंग उभरता  हुआ फील्ड | career in fashion designing

यह एक ऐसा उभरता हुआ फिल्ड है जिसमे डिज़ाइनर की डिमांड  जरुरत से ज्यादा हो रही है, इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट फैशन के दुनिया में सबसे अधिक आकर्षित  हो रहे है.| फैशन डिजाइनिंग कोर्स (fashion designing course) एक क्रिएटिव कोर्स है क्योकि यह केबल भारत में ही फेमस नहीं है बल्कि विदेशो में भी इसके प्रति लोगो का रुझान बहुत है।  फैशन टेक्नोलॉजी (fashion technology) की लोकप्रियता बढाती जा रही है।  इस फील्ड के कुछ स्किल्स  है जो आपके पास होने चाहिए, अगर यह स्किल्स  आपके पास है तो यकीन मानिए आप एक सुपर डिज़ाइनर बनेंगे.| जो लोग रचनाशील हैं, वे फैशन डिजाइनिंग, मर्चेंडाइजिंग, स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं।    इसमें  एडमिशन लेने के लिए कई ऐसे आर्गेनाइजेशन है जो एंट्रेंस के अधार पे एडमिशन लेते है पर कई ऐसे भी आर्गेनाइजेशन है जो 12वीं  के मेरिट लिस्ट पे दाखिला ले लेते है |

योगा में बेहतरीन करियर | career in yoga

आज तेजी से उभरता हुआ इंडस्ट्री बन रहा है तो जाहिर सी बात, इसमें करियर बनाने के भी चांसेस ज्यादा होंगे, क्योकि योग के प्रति लोगो का जो नजरिया है वो काफी सकारात्मक है और ठीक इसी वजह से, इस फील्ड में युवाओं के लिए करियर का पिटारा-सा खुल गया है| इंडिया में कई ऐसे प्रशिक्षण संस्थान है जो डिप्लोमा इन योगा और डिग्री इन योगा   करवाते है. आप अपने नजदीकी संस्‍थान से 12वीं के बाद डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर के अपना करियर योगा (career in yoga field) में बना सकते है.|  योगा  कोर्स (yoga course)पूरा करने के बाद आप कई क्षेत्रो में जॉब कर सकते है जैसे;  योगा टीचर , अनुसंधान, रोग का उपचार हेतु, योग मन और शारीर स्वास्थ उपचार हेतु या आप खुद का ट्रेनिंग सेंटर (yoga training center) खोल  सकते है और एक अच्छा करियर लाइन तैयार कर सकते है.

एनीमेशन डिजाइनिंग कोर्स।  career in animation designing

एनीमेशन कोर्स उन छात्रों को बहुत पंसद आता है, जिन्‍हें क्रियेटिव पेटिंग करना अच्‍छा लगता है। उन छात्रों के द्वारा एनीमेशन के क्षेत्र में आकर कोर्स करना चाहिये। यह रूचि का विषय है। इसमें क्रियेटिव होना बहुत जरूरी है। अगर आप क्रियेटिव नहीं है, तो बेहतर होगा, आप यह कोर्स नहीं चुने। एनीमेशन में कोर्स के लिए बारहवीं पास होना आवश्‍यक है। यह कोर्स डिप्लोमा और डिग्री दोनों में है ।  जिसकी समय सीमा 1 साल से 3 साल तक होती है।  हर कोई इसे कर सकता है जिनलोगो की रूचि एनीमेशन में है।  आप एनीमेशन कोर्स  पूरा करने के बाद आप डायरेक्टर , प्रोडक्शन डिज़ाइनर , स्क्रिप्ट राइटर , लेआउट आर्टिस्ट , डिजिटल पेंटर आदि के  तौर पर काम कर सकते है।

12 वीं के बाद डीएसपी कैसे बने-12 vi ke baad dsp kaise bane

डीएसपी पद के लिए चयन राज्‍य लोक सेवा आयोग (पीएससी) के द्वारा होता है. अगर आप डीएसपी बनना चाहते है, तो आपको ग्रेज्‍युट होना होगा. 12 वीं के बाद ग्रेज्‍युएशन के दौरान पीएससी की कोचिंग करते है, या सिलेबस के मुताबिक स्‍टेंडर्ड बुक्‍स से पढ़ते है, तो आपकी तैयारी अच्‍छी होगी और पीएससी में बेहतर रैंक मिलने पर डीएसपी की पोस्‍ट भी मिल सकती है. पीएससी  द्वारा डिप्‍टी कलेक्‍टर और डिप्‍टी एसपी के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाती है… 

12 वीं के बाद कलेक्‍टर कैसे बने-12 vi ke baad ias kaise bane

अगर आप कलेक्‍टर बनना चाहते है, तो आपको इसके लिए यूपीएससी की परीक्षा देना होगा. यूपीएससी की परीक्षा ग्रेज्‍युट होने पर दी जा सकती है. ग्रेज्‍युशन के अंतिम वर्ष में भी यूपीएससी की परीक्षा दी जा सकती है.आपका लक्ष्‍य कलेक्‍टर बनना है, तो उसके लिए 12 वीं के बाद से ही तैयारी करना बेहतर होगा. तीन साल के ग्रेज्‍युशन के समय का सहीं उपयोग करते हुए यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है. इसके लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस चेक कर सकते है. यूपीएससी की तैयारी में जीके, हिस्‍ट्री, पॉलिटी, ज्‍याग्रफी, करंट अफेयर्स, कंप्‍यूटर, एनवायरमेंट, मैथ्‍स, रीजनिंग पर फोकस करना होगा. सिलेबस के मुताबिक तैयारी की जा सकती है…

12 वीं के बाद डॉक्‍टर कैसे बने-12 vi ke baad doctor kaise bane

डॉक्‍टर बनने के लिए आपको 12 वीं बायो सब्‍जेक्‍ट से पास करना होगा. बारहवीं के बाद ज्‍यादातर छात्र जो एमबीबीएस के लिए नहीं जाना चाहते है, वह बीएससी करते है, वहीं जिन छात्रों का लक्ष्‍य भविष्‍य में डॉक्‍टर बनना होता है, वह एंट्रेस एग्‍जाम की तैयारी में जुट जाते है. नेशनल लेवल पर नीट के द्वारा एमबीबीएस में प्रवेश मिलता है.  

रोजगार पाने में 12 वीं के अंक अहम नहीं, मैनेजमेंट से ज्‍यादा रोजगार की संभावना

एंप्‍लायबिलिटि एंड स्किल्‍स रिव्‍यू की रिपोर्ट में बताया गया है कि महानगरों में रहते हुए प्रीमियर संस्‍थानों में पढ़ना और 10वीं, 12वीं की कक्षा में ज्‍यादा नंबर लाना रोजगार पाने की गारंटी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक छोटे शहरों के युवाओं का वर्क ऑफ‍िस में प्रदर्शन मैट्रो सिटी के युवाओं के बराबर ही है. इंजीनियरिंग के छात्रों की तुलना में मैनेजमेंट, लॉ व हयूमेनिटि के छात्रों को रोजगार मिलने की अधिक संभावना है.वहीं कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स यानी अपनी बात को रखने का कौशल रोजगार पाने की एकमात्र योग्‍यता नहीं है, बल्कि संरचनात्‍मक दृष्‍टाकोण, काम करने की क्षमता व मोटिवेशन कहीं जरूरी कुशलताएं है. विमेन इंडिया चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्‍ट्री और रोजगार व कौशल का विश्‍लेषण करने वाली इंटरनेशनल संस्‍था ग्रेड (ग्‍लोबल रिव्‍यू, असेसमेंट एंड डिट‍र्मिनेशन ऑफ एंप्‍लायबिलिटि) के द्वारा करीब 10 हजार छात्रों के सर्वे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. 

मैनेजमेंट छात्रों के लिए रोजगार के ज्‍यादा मौके-

स्‍ट्रीमवार देखा  जाए तो मैनेजमेंट छात्रों की एंप्‍लायबिलिटि 55.6 प्रतिशत है. इंजीनियरिंग छात्रों की  एंप्‍लायबिलिटि 53.4 प्रतिशत है. वहीं अन्‍य कोर्सेस (लॉ, हयूमेनिटि आर्टस) के छात्रों की एंप्‍लायबिलिटि करीब 55.1 प्रतिशत  है…

लेखक पेशे से  सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंजीनियर है, और जॉब्‍स  ग्रुप के एडमिन भी है…

करियर और एजुकेशन की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment