-सोशल मीडिया में चलाई जा रही है मुहिम
भोपाल। दसवीं कक्षा में चलाई गई बेस्ट ऑफ थ्री की तरह बारहवीं कक्षा (mp board 12th results) में भी बेस्ट ऑफ फोर योजना का लाभ देने की मांग की जा रही है।
ग्वालियर चंबल क्षेत्र के युवा इस मुहिम में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
इन छात्रों का कहना है कि कोविड-19 के चलते उन्हें इस योजना का लाभ मिलना चाहिये। छात्र रोजाना टिविट कर रहे है।
फेसबुक पर पोस्ट डाल रहे हैं। पोस्ट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को टैग कर रहे है।
इनका मानना है कि टिविटर पर ट्र्रेंड कराने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी मांग को सुन लेंगे।
अब देखना होगा कि छात्रों की मुहिम क्या रंग लाती है। वैसे बता दे कि 16 या 18 जुलाई को मप्र में बारहवीं का रिजल्ट ( mp board 12th results) आ जायेगा। इसको लेकर छात्रों में अभी से चर्चाएं तेज हो गई है।
mp board 12th results अलग अलग राय-
मध्य प्रदेश में 12वीं के छात्रों को भी बेस्ट ऑफ 4 का लाभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा देना चाहिए#best_of_4_12th_class_students@ChouhanShivraj @MP_MPBSE @12th_students @ABPNews @DrRPNishank @narendramodi @ZeeMPCG @DainikBhaskar @ndtv @IBC24News
— Itihas Singh Paras (@itihasparas23) July 7, 2020
बेस्ट ऑफ फोर की मांग को लेकर छा़त्रों की अलग अलग राय सामने आ रही है। कुछ छात्रों की मांग है कि इस मांग को मान लेना चाहिये। वहीं कुछ छात्रों का कहना है कि मेन रिजल्ट देना चाहिये।
बेस्ट ऑफ फोर से परीक्षा का स्तर नीचे गिर जायेगा। कुछ का कहना है कि इससे अच्छा है कि पढ़ाई करना ही छोड़ दे तो बेहतर होगा।
दरअसल दसवीं कक्षा में सौ प्रतिशत अंक आने के बाद से ही छात्र बारहवीं में बेस्ट ऑफ फोर योजना को लागू करने की मांग कर रहे है।
सुधर सकती है परसेंटेंज-
बेस्ट ऑफ फोर योजना का लाभ दिए जाने से हजारों छात्रों की परसेंटेंज में सुधार आ जायेगा। कई छात्र फेल होने से बच जायेंगे।
इसलिए छात्र इसे बारहवीं के परीक्षा में लागू करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
शिवराज नहीं मानेंगे-
सितंबर माह में उपुचनाव होने वाले है। उसमें छात्रों का एक वर्ग बड़ी संख्या में वोट करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से छात्रों को कम उम्मीद है कि वह बेस्ट ऑफ योजना का लाभ देंगे।
बेस्ट ऑफ फोर का असर चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। इसलिए प्रदेश की शिवराज सरकार भी छात्रों को साधने का काम करेगी।
Give a best of 4 to 12th mp board