Education

राजस्थान रीट 2021 का रिजल्ट | REET Result 2021 official Website 

BY HARISH BABU

2021-11-04, 12:40:03 AM


REET Result 2021: यदि आप ने भी राजस्थान रीट 2021 परीक्षा दी है और आप भी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं,  तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल 2 नवंबर 2021 को रीट का रिजल्‍ट जारी हो गया है. आप बड़ी आसानी से रिजल्‍ट चेक कर सकते है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser21.com पर देख सकते हैं. गौरतलब है कि  Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) के द्वारा 26 सितम्बर को रीट की परीक्षा आयोजित की थी. 

राजस्थान REET Result 2021

 RBSE ने शिक्षक पदों के लिए इच्छुक छात्रों की भर्ती के लिए Rajasthan Eligibility Examination For Teacher (REET) परीक्षा का आयोजन किया था .  यह परीक्षा के लेवल 1 और लेवल 2 के शिक्षक पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. 26 सितंबर 2021 को रीट परीक्षा बोर्ड के द्वारा  विभिन्न परीक्षाओ के केंद्र में रीट Level 1 & Level 2 परीक्षा आयोजित की गई थी . जिसमे उम्मीदवारों को पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक लाना जरूरी है. 

रीट के परिणाम कैसे चेक करे | How to Check REET 2021 Result Online?

आइए जानते है की रीट के परिणाम कैसे चेक करे :– 

  • आपको सबसे पहले REET की ऑफिशियल वेबसाइट   www.reetbser21.com पर जाना होगा।
  • फिर इस वेबसाइट के होम पेज पर Important Updates पर क्लिक करे ।
  • फिर यहाँ आपको REET Level 1 & Level 2 Result का लिंक मिलेगा।
  • इस लिंक को आप ओपन करे।
  • इसके बाद अपने लॉगिन करने की जानकारी दे । (Registration No. and Password)
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे । 
  • अब आपके सामने आपका REET Result आ जायेगा।
  • आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी सकते है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक | Links For Check REET Result 2021

आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट देख सकते है :–

   >>>rajeduboard.rajasthan.gov.in REET 

 आशा करते है की आपको आज के हमारे इस पोस्ट से मदद मिली होगी । तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे । 

धन्यवाद ।

About the author

admin ad

Leave a Comment