Education

Online Passport Kaise Banaye Mp Me || Ghar Baithe Passport Kaise Banvaye?

online passport apply process-The process of making passport sitting at home is very simple. The complete process of making a passport is given on the official website of the Ministry of External Affairs. You can easily make a passport by applying online from home without getting bogged down by any agent.

BY HITESH


Online Passport Kaise Banaye Mp Me : यदि आप ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाना चाहते है, तो किसी एजेंट के चक्‍कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही डेस्‍कटॉप या मोबाइल से औपचारिकताएं पूरी कर सकते है. विदेश मंत्रालय की ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन के बाद पुलिस वेरीफ‍िकेशन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. थाने में जाकर आप ओरिजनल दस्‍तावेज दिखाकर वेरीफ‍िकेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते है. इसके बाद पासपोर्ट कार्यालय में शैक्षणिक दस्‍तावेज व अन्‍य प्रमाणपत्र दिखाकर भौतिक सत्‍यापन करवाना होगा. बगैर किसी औपचारिकता के पासपोर्ट आपके बताए गए पते पर पोस्‍टल सर्विस के माध्‍यम से भेज दिया जायेगा.

Online passport banane ki process -ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करते हैं?-Online Passport Kaise Banaye Mp Me 

पासपोर्ट आवेदन के लिए विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.passportindia.gov.in/ है. इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट पासपोर्ट आवेदन के लिए दिखाई देती है, वो सभी फर्जी है, उन पर आवेदन करने से बचे. आप विदेश मंत्रालय के मोबाइल एप mpaasportseva से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है.पासपोर्ट के लिए आवेदन करना बहुत आसान और सरल है. अत: आप स्‍वयं आवेदन भर सकते है, अपना आवेदन किसी अन्‍य व्‍यक्ति से नहीं भरवाये, और फार्म में सभी जानकारी सहीं सहीं भरे.किसी भी प्रकार की गलत जानकारी भरने से आपकी फाइल होल्‍ड हो सकती है.

पासपोर्ट बनवाने में कितना खर्चा आता है?-पासपोर्ट के लिए फीस 2022-online passport apply fees 

सामान्‍य केस में सामान्‍य पासपोर्ट आवेदन का शुल्‍क 1500 रूपयूे और तत्‍काल का 3500 रूपये है. इससे ज्‍यादा का भुगतान कोई वेबसाइट या व्‍यक्ति मांगे तो सतर्क हो जाये. कार्यालय का कोई कर्मचारी आपसे पैसे की मांग करता है, तो संबंधित अधिकारी से शिकायत कार्यालय की ई-मेल rpo.bhopal@mea.gov.in पर करें.

देना होगा बोनाफाईड सर्टिफ‍िकेट-Online Passport Kaise Banaye Mp Me

छात्र आवेदन करते समय सिर्फ अपना स्‍थायी पता देते है, जबकि उन्‍हें अपने कॉलेज से बोनाफाईड सर्टिफ‍िकेट जिसमें उनका वर्तमान व स्‍थायी पता भी अंकित हो, देना चाहिये.

18 से कम उम्र के बच्‍चों के पासपोर्ट बनाने के लिए डॉक्‍यूमेंटस-

यदि किसी अव्‍यस्‍क आवेदक के माता अथवा पिता विदेश में है और बच्‍चों के लिए पासपोर्ट के आवेदन करते है, तो विदेश में स्थित माता अथवा पिता को एनेक्‍सर-डी, भारतीय मिशन अथवा दूतावास  से सत्‍यापित करने के भेजना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए आप  https://www.passportindia.gov.in/ के एफएक्‍यू सेक्‍शन में देख सकते है.

पूर्व में कोई कोर्ट केस है, तो देना होगा सत्‍यापित प्रति-Online Passport Kaise Banaye Mp Me

जिन भी आवेदकों के विरूद्ध कोई कोर्ट केस चल रहा है अथवा समाप्‍त हो गया है, अथवा समाप्‍त हो गया है, ऐसे सभी आवेदकों को नियमानुसार कोर्ट द्वारा एनओसी अथवा अंतिम निर्णय की कोर्ट द्वारा सत्‍यापित प्रति देना अनिवार्य होगा. 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment