Education

Online admission started in 〈Admission in Diploma Course in Rajasthan 〉 ⇔ apply soon…

Eligibility for non engineering courses in Rajasthan  : If the applicant has passed the secondary examination with at least 35 percent marks, he can apply for non-engineering courses. There is no age limit for this…


〈Admission in Diploma Course in Rajasthan 〉 ⇔ : तकनीकी शिक्षा निदेशालय, राजस्‍थान के द्वारा केंद्रीय प्रवेश पद्धिति से polytechnic first year (Non Engineering courses) में Admission की process start कर दी है. Admission session 2022-23 के लिए Rajasthan के समस्‍त महिला एवं श्रीदेवी महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यायल, हनुमानगढ़ में संचालित diploma non engineering courses में प्रवेश के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों से प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है.आवेदन भरने से पहले अभ्‍यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन अवश्‍य कर लें. Admission 21 july 2022 से start हो गए है. online apply की last date 8 august 2022 है…

Educational Qualifications for Admission-

student Rajasthan madhyamik Shiksha board की माध्‍यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में न्‍यूनतम 35 percent अंकों के साथ उत्‍तीर्ण होना चाहिये.अन्‍य board/cbse new delhi के द्वारा निर्धारित की गई समकक्ष परीक्षा मान्‍य होगी.

Age Limit in Diploma Non Engineering courses-

polytechnic first year (Non Engineering courses) में Admission के लिए कोई न्‍यूनतम Age Limit निर्धारित नहीं की गई है. किसी भी आयु के युवा Diploma course के लिए apply कर सकते है.

application procedure for Diploma Non Engineering courses in Rajasthan –

  • नॉन इंजीनियरिंग पाठयक्रमों के first year में admission के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी को राजस्‍थान हायर एजुकेशन पोर्टल https://hte.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करना होगा. 
  • इसके बाद निर्धारित शुल्‍क ऑनलाइन जमा करना होगा.
  • आवेदन पत्र सबमिट करना होगा, जिसकी सूचना ईमेल, मैसेज पर प्राप्‍त होगी.
  • आवेदन करते समय आधार नंबर भरना होगा, अधिक जानकारी वेबसाइट पर मिल जायेगी.

Diploma Non Engineering courses in Rajasthan-

Textile designing

Costume designing and dress making

Commercial art

interior designing

Fashion and textile designing

Fashion designing

Visual graphics

Morden office management

Beauty culture

Duration of Diploma Non Engineering Course-

सभी कोर्सेस की अवधि तीन साल निर्धारित है. ब्‍यूटी कल्‍चर में डिप्‍लोमा दो वर्षीय होगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें…

Fees for non engineering diploma courses –

गवर्नमेंट संस्‍था से कोर्स करने पर अभ्‍यर्थी को करीब 7500 रूपये फीस देना होता है, वही निजी संस्‍था के द्वारा करीब 35000 रूपये फीस ली जाती है.  

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment