Education

6 tips to overcome 〈maths phobia〉, try and clear the exam…

dr vijay kumar, 

associate professor,

collage of Commerce arts and science patna


〈maths phobia〉 ⇔ : गणित को एक स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट माना जाता है, लेकिन फ‍िर भी ज्‍यादातर students maths के नाम से घबरा जाते है, और बच्‍चों में गणित का phobia हो जाता है. अगर आपको गणित के बारे में सोचकर या उसके सवालों को देखते ही घबराहट महसूस होने लगती है, तो इसका मतलब है कि आप मैथग्रस्‍त है और आपका आत्‍मविश्‍वास कम होने लग जाता है. मैथ्‍स ऐसा सब्‍जेक्‍ट है, जिसमें रटने से काम नही बनने वाला. इस विषय में आप जितना प्रेक्टिस करेंगे, उतना फायदा होगा. लेकिन क्‍लास में अच्‍छे अंक लाने के लिए यह जरूरी है कि आप phobia पर जीत हासिल कर लें. स्‍टूडेंटस को बुनियादी बातों को समझने में ज्‍यादा ध्‍यान और समय देने की जरूरत नही है. टीचर्स को चाहिये कि वे शुरू से ही अपने छात्र को basic concepts clear करवा दें. स्‍टूडेंटस को भी गणित की बुनियादी बातों को समझने में ज्‍यादा ध्‍यान और समय देना चाहिये. एक बार ये basic concepts समझ लिए तो फ‍िरmaths बहुत easy हो जायेगा. maths के कंसेप्‍ट एक दूसरे से रिलेटेड होते है, और अगर आप शुरू में confused हो जाते है तो बाद में subject और tuff हो जाता है. 

Simple tips to overcome maths phobia

need regular routine– 

जब भी आप घर पर maths की practice कर रहें हो तो पहले easy questions को solve करें और tuff questions को बाद में solve करें. आपको प्रत्‍येक दिन routine के माध्‍यम से ही पढ़ने के लिए प्रयास करना चाहिये.

Do not rote, but practice

maths ऐसा subject है, जिसमें रटने से काम नही बनने वाला. इस विषय में आप जितना practice करेंगे, उतना फायदा होगा. पेन और पेपर लेकर खूब सवाल करे. इससे गणित को समझने में मदद मिलने के साथ-साथ सवाल हल करने की समझ और स्‍पीड भी बढ़ेगी.

always keep practicing

गणित रटने वाला स‍ब्‍जेक्‍ट नहीं है, लेकिन यह बात पहाड़ों पर लागू नही होती. इससे आपको गणित के सवालों को तेजी से हल करने में मदद मिलेगी. इसी तरह फॉर्मूले भी याद होने चाहिये. हांलाकि फार्मूलों के साथ प्रेक्टिस भी जरूरी है.

Take care of time management

अपने समय के अनुसार अपने time को manage करे और टाइम मैनेजमेंट को डिवाइड करते हुए syllabus को पढ़ने का अभ्‍यास करें. याद रखने के बजाय उन्‍हें solve करने की कोशिश करें, जितने शब्‍दों में प्रश्‍न उत्‍तर लिखने हैं, उतने ही शब्‍दों में लिखने का अभ्‍यास करें.

To get 100% marks

आप परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लाना चाहते हैं तो उत्‍तर को सही लिखने के साथ-साथ आपकी प्रस्‍तुती का तरीका भी अच्‍छा होना चाहिये.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment