Education

Admission to Polytechnic Colleges will be Given on the Basis of Number Ten

दसवीं के नंबर के आधार मिलेगा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश , माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी

online desk, bhopal


मध्य प्रदेश में दसवीं और आईटीआई की डिग्री वाले युवा जो डिप्लोमा के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में प्रवेश लेने का मन बना रहे है, उनका यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिये. दरअसल इस साल कोरोना संक्रमण के कारण मध्यप्रदेश में प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (pre polytechnic test) नहीं होने जा रहा है. जिससे डिप्लोमा करने वाले छात्रों ने राहत की सांस ली है. अब सीधे दसवीं की परीक्षा में आए अंकों के आधार पर डिप्लोमा कॉलेजों में प्रवेश दिया जायेगा. राज्‍य सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है. मप्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़े के मद्देनजर प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है. इस दौरान दसवीं और बारहवीं की परीक्षा भी नहीं हुई है. जिसको लेकर छात्रों ने चिंता जाहिर की है. राज्‍य सरकार ने स्पष्ट किया है कि दसवीं की परीक्षा तो नहीं होगी, लेकिन बारहवीं की परीक्षा होगी. साल भर के असेसमेंट के आधार पर दसवीं में मार्क्स (marks) दिए जाएंगे. जबकि बारहवीं की परीक्षा को आयोजित कराने का मन सरकार बना चुकी है. ऐसे में आने वाले समय में डिप्‍लोमा कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों की मारामारी शुरू होगी. इसको देखते हुए सीधे प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है.मप्र माध्‍यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं के रिजल्ट (10th result) घोषित होने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.वहीं राज्‍य शासन के द्वारा समय पर निर्णय लिए जाने के कारण डिप्लोमा इंजीनियरिंग कॉलेजों (diploma engineer) में प्रवेश में बढ़ोतरी की संभावना है.ज्ञात हो कि पिछले साल भी पीपीटी (ppt) के आयोजन पर लंबे समय तक असमंजस की स्थिति बनी रहने के कारण आखिरकार प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट को नहीं करने का निर्णय लेना पड़ा था.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment