अब तक महाराष्ट्र गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक से 235 युवाओं का मर्सडिज बैंज में कैंपस प्लेसमेंट, ज्यादातर युवा भारत के बाहर दे रहे है अपनी सर्विसेस, डिप्लोमा, डिग्री वाले युवा कर सकते है कोर्स के लिए अप्लाई…
BY SACHIN BAVIISKAR
01/20/2022, 12:53:40 AM
अगर आप डिप्लोमा/डिग्री होल्डर है, और आपको अच्छी जॉब नहीं मिल रही है, तो आपके पास एक चांस है. केवल एक कोर्स आपको इंडिया और इंडिया से बाहर विदेश में भी जॉब के अवसर दिला सकता है. एडवांस्ड डिप्लोमा इन ऑटोमोटिव मैकाट्रानिक्स (Advanced Diploma in Automotive Mechatronics) कोर्स करने पर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंटस को सौ प्रतिशत जॉब मिल जायेगा. ऐसा कहने के पीछे कारण ये है कि जिस भी स्टूडेंट ने ये कोर्स किया है, वह मर्सडिज या किसी अन्य प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनी में सिस्टम टेक्नीशियन की पोस्ट पर जॉब प्लेस हुआ हैं. गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और मर्सडिज बैंज के कोलोबरेशन के बाद इस कोर्स को शुरू किया गया है. मर्सडिज बैंज कंपनी के द्वारा गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक औरंगाबाद को पेट्रोल कार और अन्य कंपोनेंट डोनेट किए है, जिससे यहां स्टूडेंटस प्रेक्टीकली सब सीख सके और उनको कंपनी के अधिकृत प्लांट एवं डीलर के यहां प्लेसमेंट दिया जा सके. उल्लेखनीय है कि मर्सडिज बैंज Certified Automotive Mechatronics (CAM) कोर्स हुए कैंडिडेटस को ही कंपनी में जॉब ऑफर करती है. इस कोर्स के लिए वर्ष 2022-23 के लिए एडमिशन शुरू हो गए है.
कैसे मिलेगा कोर्स में प्रवेश-How to get admission in the course
Advanced Diploma in Automotive Mechatronics कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट और प्रेक्टीकल टेस्ट देना होगा. इस टेस्ट के बेस पर मेरिट बनेगी और छात्रों को कोर्स में प्रवेश दिया जायेगा…
Advanced Diploma in Automotive Mechatronics कोर्स के लिए पात्रता-Eligibility for Entrance Test-
ऐसे स्टूडेंटस जिन्होंने मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंशन, प्रोडक्शन, और इलेक्ट्रीकल में डिग्री या डिप्लोमा किया है, वह प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है. एंट्रेस टेस्ट, प्रेक्टीकल टेस्ट और इंटरव्यू 29 जनवरी को दोपह 12 बजे , गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक, औरंगाबाद, महाराष्ट्र कैंपस में होगा. जो भी स्टूडेंट इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है, उनको यहां आकर टेस्ट देना होगा.
कोर्स का डयूरेशन-course duration
एडवांस्ड डिप्लोमा इन ऑटोमोटिव मैकाट्रानिक्स (Advanced Diploma in Automotive Mechatronics) कोर्स 1 साल में कंपलीट हो जायेगा. इस अवधि के दौरान स्टूडेंटस को मर्सडिज बैंज में सिस्टम टेक्नीशियन की पोस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जायेगा. कोर्स में ज्यादातर प्रेक्टीकल नॉलेज पर ही फोकस किया जायेगा, जिससे स्टूडेंटस को जब कंपनी के डीलर या प्लांट में प्लेस कराया जायेगा, तब उसे वहां जॉब करने के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आयेगी.
कुल सीट है 20-Total seat is 20
गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में कुल 20 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है. इस कोर्स की 1 वर्ष की फीस 1 लाख रूपये है.
भारत में कुल 9 स्थानों पर कराया जाता है ये कोर्स-This course is conducted in total 9 places in India-
वर्ष 2005 में Advanced Diploma in Automotive Mechatronics कोर्स शुरू किया गया था. आप महाराष्ट्र में 3 स्थानों पर, 1 बैंगलोर में, 3 स्थानों पर दिल्ली में और मसर्डिज बैंज के प्लांट पर यह कोर्स कर सकते हैं. मर्सडिज बैंज का उददेश्य था कि उसके ऑटोमोटिव कंपोनेंट को किसी सामान्य इंजीनियर या टेक्नीशियन के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा सकता है, इसके लिए प्रोफेशनल और सर्टिफाइड इंजीनियर्स ही इस काम को करे और जिसके बाद ये कोर्स शुरू किया गया.
Advanced Diploma in Automotive Mechatronics कोर्स करने पर 235 स्टूडेंटस को मिला प्लेसमेंट-
गर्वनमेंट पॉलीटेक्निक औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के प्रोफेसर एम. एल. भागवत ने बताया कि पिछले 12 साल में उनके यहां से 235 स्टूडेंटस का प्लेसमेंट मर्सडिज बैंज सहित प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनियों में हुआ है. अधिकांश स्टूडेंटस एबरॉड में है, वह वहां मर्सडिज बैंज कंपनी के ऑथोराइज डीलर या प्लांट में अपनी सर्विसेस दे रहे हैं. उनके अनुसार Advanced Diploma in Automotive Mechatronics करने वाले सभी स्टूडेंटस का मर्सडिज बैंज में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट हुआ है. कंपनी के द्वारा शुरूआत में 3 लाख से अधिक का पैकेज ऑफर करती है, जैसे जैसे एक्सपीरियंंस गेन करते है, पैकेज भी बढ़ता जाता है.
नोट-कोर्स में प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रोफेसर एम. एल. भागवत के मोबाइल नंबर- 9850018399 पर संपर्क कर सकते है…
संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर-https://www.gpabad.ac.in/AdmissionDetails पर भी विजिट कर सकते हैं.