Career Tips Education

〈Brilliant 30 in Bihar Patna〉 ⇔ : Free Neet Coaching For Bihar Students

Brilliant Patna Coaching Free Neet Coaching : 10th pass student who is poor, unable to pay medical coaching fees, he can give brilliant 30 online test. Brilliant Patna Coaching is providing free NEET coaching for the students of Bihar, for this, the student will have to give an online test.


〈Brilliant 30 in Bihar Patna〉 ⇔ : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और ब्रिलियंट कोचिंग के द्वारा बिहार के स्‍टूडेंटस के लिए नीट की फ्री कोचिंग दी जा रही है. दसवीं पास ऐसे युवा जो भविष्‍य में मेडिकल की फील्‍ड में अपना करियर बनाने को लेकर इच्‍छुक है, और वह कोचिंग की फीस देने में असमर्थ है, वह Brilliant 30 online test में भाग ले सकते है. इस टेस्‍ट में केवल बिहार के स्‍टूडेंस ही भाग ले सकते है. online test का लिंक नीचे पोस्‍ट में दिया गया है…

क्‍या सिलेबस पढे़-

Brilliant 30 online test में 10वीं के स्‍तर पर प्रश्‍न पूछे जायेंगे. इसमें physics, chemistry और biology के question पूछे जायेंगे. इसके अलावा medical से रिलेटेड समसामयिक प्रश्‍न भी पूछे जा सकते है.

सभी वर्ग के स्‍टूडेंटस ले सकते है भाग-

ब्रिलियंट 30 ऑनलाइन टेस्‍ट में बिहार के सभी वर्ग के छात्र भाग ले सकते है. इसको लेकर कोई क्राइटेरिया निर्धारित नहीं है. ऐसे स्‍टूडेंटस जिनकी पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है, और मेडिकल की कोचिंग करने में असमर्थ है, वह भाग ले सकते है.

Brilliant 30 in Bihar में 40 स्‍टूडेंटस का फ्री बैच-

ब्रिलियंट 30 कोचिंग के द्वारा 40 बच्‍चों को free में neet की coaching कराई जायेगी. इसमें छात्रों को अकमोडेशन भी उपलब्‍ध कराया जायेगा. इससे छात्रों पर किसी तरह का लोड नहीं आएगा और वह भविष्‍य में बेहतर रैंक बना पायेंगे.

बेहतर रेंक बनाने के लिए आईएमए और ब्रिलियंट साथ आए-

ima  के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ सहजानंद के मुताबिक बिहार के स्‍टूडेंटस नीट में उतना बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पा रहे थे, जितना वह कर सकते है. ब्रिलियंट 30 ऑनलाइन परीक्षा से चयनित छात्रों को आईएमए और ब्रिलियंट पटना की देखरेख में नीट की तैयारी कराई जायेगी. जिससे बिहार के स्‍टूडेंटस नीट या एम्‍स जैसी परीक्षा में बेहतर रैंक बना सके.

33 वर्षों का अनुभव आएगा काम-

ब्रिलियंट पटना के डायरेक्‍टर अजय कुमार पिंटू के अनुसार ब्रिलियंट को इस क्षेत्र में 33 वर्षों का अनुभव है. छात्रों को अच्‍छे रैंक के साथ नीट जैसी महत्‍वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षा में उत्‍तीर्ण कराना एकमात्र लक्ष्‍य है. स्‍टूडेंटस को ब्रिलियंट के द्वारा सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी.

कैसे ले सकते है ब्रिलियंट 30 ऑनलाइन टेस्‍ट में-

सबसे पहले स्‍टूडेंटस को ब्रिलियंट पटना की ऑफ‍िशियल वेबसाइट- https://brilliantpatna.com/पर विजिट करना होगा. वेबसाइट में ज्‍वाइन ब्रिलियंट 30 लिंक पर क्लिक करना होगा. इस तरह छात्र ऑनलाइन टेस्‍ट दे सकता है.

कैसे होगा चयन-

स्‍टूडेंट को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्‍ट देना होगा. प्रथम चरण में चयनित छात्रों को पटना में आयोजित ऑफलाइन टेस्‍ट में सम्मिलित होना होगा. द्वितीय चरण में चयनित छात्र को तृतीय चरण में आयोजित इंटरव्‍यू को क्रेक करना होगा. इसके बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जायेगा.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment