Education

Bsc in agriculture subjects- स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम शामिल

Bsc in agriculture subjects- स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम शामिल 

-बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी पाठ्यक्रम को कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी मंजूरी

भोपाल। Bsc in agriculture subjects- कृषि को लाभ को धंधा बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक के तीन नए पाठ्यक्रम बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी शामिल किए हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य के ​कृषि विश्व विद्यालयों के लिए पीएटी परीक्षा का संचालन इस वर्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है।

परीक्षा के आयोजन के लिए प्राप्त प्रस्ताव को सहमति दी जा चुकी है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इस वर्ष परीक्षा में पुराने विषयों के साथ तीन नए विषयों को शामिल करने की मंशा जताई थी।

कृषि विश्वविद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेथ्स और एग्रीकल्चर के विभिन्न समूहों के आधार पर विषयों का विभाजन था अब एग्रीकल्चर, बायोलॉजी और केमिस्ट्री समूह को शामिल करते हुए तीन नए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं।

बीएससी कृषि, बीएससी वानिकी और बीएससी उद्यानिकी नाम से यह तीन पाठ्यक्रम इस वर्ष से शामिल हो जाएंगे। इन नए पाठ्यक्रमों की राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अनुशंसा की गई थी।

पीएटी 2020 में तीन नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन कर दिया गया है।

परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किया जाएगा, कृषि मंत्री कमल पटेल के अनुमोदन के बाद परीक्षा की तैयारियां शुरू की जा रही है।

(Mp) Bsc agriculture colleges list-

The indian institute of forest managment (iifm), bhopal

Collage of agriculture, rvskvv, indore

Seva sadan college , burhanpur

Indian school of business management and administration (isbm), indore

Collage of agricultural engineering, jabalpur

School of agriculture, itm university, gwalior

Tropical forest research institute (TFRI), Jabalpur

National research center for soybean, indore

Collage of agriculture, rvskvv, sehore
College of harticultur, rvskvv, mandsaur

College of Agriculture, RVSKVV, Khandwa

College of Veterinary Science & AH, RVSKVV, Mhow

College of Agriculture, RVSKVV, Gwalior

S S L Jain PG College, Vidisha

Seva Sadan Arts and Commerce College Burhanpur

Institute of Co Operative Management, Bhopal

Priyatam Institute of Technology & Management, Indore

Adina Institute of Pharmaceutical Science College, Sagar

College of Agriculture, Indore

TIT College of Pharmacy, Bhopal

Vdihyabati Mushran Government (VMG) Women Polytechnic College, Narsinghpur

College of Agricultural Engineering, Jabalpur

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment