भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र ने हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी की पूरक परीक्षा 2020 की तिथि जारी कर दी है।
हायरसकेंडरी परीक्षा में केवल एक विषय में तथा हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों को ही पूरक परीक्षा की पात्रता दी गई है।
हायरसेकेंडरी के समस्त विषयों की पूरक परीक्षा सोमवार को 14 सितंबर 2020 तथा हाईस्कूल पूरक परीक्षा 15 सितंबर 2020 को सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।
हायरसेकेंडरी व्यवसायिक पाठयक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जो हायरसेकेंडरी व्यवसायिक पाठयक्रम परीक्षा 2020 में पूर्ण विषयों में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुउत्तीर्ण अथवा अनुपस्थिति रहे हो।
परीक्षा 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।
हायरसेकेंडरी/हाईस्कूल सर्टिफकेट परीक्षा के ऐसे विषयों में जिनमें प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान है, सैद्वांतिक अथवा प्रयोगिक भाग जिनमें छात्र अनुत्तीर्ण रहे है, उस भाग में ही परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
यदि कोई छात्र केवल प्रयोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे सैद्वांतिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसी प्रकार से यदि कोई छात्र केवल सैद्वांतिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, तो उसे प्रयोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने की आवश्यकता नहीं है।
पूरक परीक्षा 2020 की फीस
प्रति विषय परीक्षा शुल्क दसवी/बारहवीं/नियमित/स्वध्यायी 350
परीक्षा शुल्क हायरसकेंडरी व्यवसायिक
दो विषय तक 350
चार विषय तक 500
चार से अधिक विषय तक 600
कब तक भरे जा सकेंगे फार्म
वर्ष 2020 की हायर सकेंडरी / हाईस्कूल सर्टिफकेट पूरक परीक्षा एवं हायर सकेंडरी व्यवसायिक पाठयक्रम परीक्षा के आवेदन पत्र 4 अगस्त 2020 से प्रारंभ होंगे।
आवेदन हायर सकेंडरी परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व मध्यरात्रि तक जमा किए जा सकते है।
इसी तरह हायरसकेंडरी व्यवसायिक तथा हाईस्कूल परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के एक दिन पूर्व मध्यरात्रि तक भरे जा सकेंगे।
मंडल द्वारा इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में बेस्ट फाइव योजना के अंतर्गत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
बेस्ट फाइव परीक्षा पद्वति के तहत कोई छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है।
ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में शामिल हो सकता है।
हायर सकेंडरी पूरक परीक्षा कार्यक्रम 2020
मंगलवार | 15 सितंबर 2020 | द्वितीय एवं ततीय भाषा सामान्य |
बुधवार | 16 सितंबर 2020 | गणित |
गुरूवार | 17 सितंबर 2020 | त़तीय भाषा सामान्य |
शुक्रवार | 18 सितंबर 2020 | सामाजिक विज्ञान |
शनिवार | 19 सितंबर 2020 | द्वितीय एवं त़तीय भाषा सामान्य |
सोमवार | 21 सितंबर 2020 | विज्ञान |
मंगलवार | 22 सितंबर 2020 | एनएसओएफ के समस्त विषय |
रूक जाना योजना के अंतर्गत परीक्षा 17 अगस्त से
अगर आप बारहवीं की परीक्षा में फेल हुए है और आप साल खराब नहीं करना चाहते है, तो राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना रूक जाना नहीं के अंतर्गत परीक्षा दे सकते है। परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू हो रही है।
अधिक जानकारी लेना है तो मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफशियल बेबसाईट पर जाकर ले सकते है। नीचे क्लिक बटन को प्रेस करने पर सीधे वेबसाईट पर पहंच जायेंगे।
पूरक परीक्षा का अर्थ
पूरक परीक्षा का अर्थ होता है एक बार और परीक्षा। जब किसी विषय में कोई छात्र अनुत्तीर्ण हो जाता है, लेकिन वह बाकी विषयों में उत्तीर्ण हो जाता है, तो उसे पूरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण नहीं माना जाता है।
वह एक बार परीक्षा देकर एक जिस विषय में अनुउत्तीर्ण हुआ है, उत्तीर्ण कर सकता है। उसे एक मौका मिल जाता है।
पूरक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा
सितंबर माह में दसवीं एवं बारहवीं की पूरक परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूरक परीक्षा समाप्त होने के बाद रिजल्ट जारी होता है।
संभवत अक्टुबर माह की शुरूआत में परिणाम आ जायेगा।