Graduate and technical examinations postponed in MP
भोपाल। कोरोना वायरस के कारण मध्य प्रदेश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षायें स्थगित हो गई है।
उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई से होनी थी।
लेकिन कोविड 19 के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर परीक्षायें स्थगित की गई है। उच्चशिक्षा विभाग द्वारा नयी तारीख़ें बाद में घोषित की जाएंगी।
सूत्रों के मुताबिक कॉलेजों द्वारा छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुये उच्च शिक्षा विभाग से परीक्षायें नहीं कराने की मांग की थी।
शासकीय कॉलेज के टीचर्स द्वारा मांग की गई थी कि उनके यहां अधिकांश शिसकों की उम्र पचास से अधिक है।
ऐसे में स्नातक या तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षायें होने से ये पचास पार शिक्षक कोरोना से प्रभावित हो सकते है।
प्रदेश में कोरोना छात्रों तक पहुंचा तो भयावह स्थिति निर्मित हो सकती है। इस सबके तहत परीक्षायें स्थगित (examinations postponed in MP) की गई है।
इधर लंबे समय से छात्र जनरल प्रमोशन देने की मांग कर रहे हैं, पर सरकार ने जनरल प्रमोशन नहीं देने की बात कहीं है।
उच्च शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट पर परीक्षा स्थगित का आदेश देख सकते है।
मोबाइल पर देखकर लिखे उत्तर
कोराना के कारण परीक्षा निरस्त की गई थी. कई राज्यों ने बिना परीक्षा कराए डिग्री देने की वकालत की थी. मामला जब न्यायालय पहुंचा तब परीक्षा कराने की बात कहीं गई. 30 सितंबर से पहले देशभर में स्नातक परीक्षाएं कराई गई. इस परीक्षा के उत्तर छात्रों द्वारा घर पर बैठकर लिखे. मोबाइल पर उत्तर देखकर बड़ी आसानी से परीक्षा दी.