ISTC Entrance Exam Eligibility 2022 :- Candidates must have passed 10th from a recognized board or institute. They can apply for ISTC Entrance Exam 2022…
〈ISTC Entrance Exam 2022〉 ⇔ :- ‘इंडो–स्विस प्रशिक्षण केन्द्र’ (ISTC) ने CSIR-CSIO, Chandigarh द्वारा करवाए जाने वाले 03 एवं 04 वर्षीय “डिप्लोमा कोर्स” में ऑनलाइन प्रवेश के लिए notification जारी हुआ है. इंडो–स्विस प्रशिक्षण केन्द्र’ (ISTC) के द्वारा डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग / डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / एडवांस डिप्लोमा इन डाई एंड मोल्ड मेकिंग एवं मैकाट्रॉनिक्स एंड इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. कुल 180 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा है. 20 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 22 जुलाई 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.istc.ac.in पर कर सकते हैं…
ISTC Monthly Stipend :-
इस 03 एवं 04 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार मासिक स्टाइपेंड तय किया जाएगा.
Last date to apply for ISTC Entrance Exam 2022 :-
प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 22 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Application Fee for ISTC Entrance Exam 2022 :-
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यार्थियों को 1200/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 600/- रू आवेदन शुल्क लगने वाला है.
Educational Qualification for ISTC Entrance Exam 2022 :-
-
अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
-
साथ ही अभ्यार्थी ने यह परीक्षा Mathematics, Science एवं English विषय से पास की हो.
Course Wise seat 180 : admission in ISTC courses
Course Name |
Duration |
Post |
Diploma in Mechanical Engineering (Tool & Die) |
03 yrs |
30 |
Diploma in Electronics Engineering |
03 yrs |
30 |
Advanced Diploma in Die &Mould Making |
04 yrs |
60 |
Advanced Diploma in Mechatronics & Industrial Automation |
04 yrs |
60 |
Age Limit for ISTC Entrance Exam 2022 :-
अभ्यर्थी का जन्म 01 अगस्त 2003 को या उसके पहले का हुआ होना चाहिए. एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का जन्म 1 अगस्त 2000 को या उसके पहले का हुआ होना चाहिए.
Admission Process ISTC Entrance Exam 2022 :-
प्रवेश प्रक्रिया में लड़कें एवं लड़कियों दोनों का चयन ‘Entrance Exam’ के आधार पर किया जाएगा. यह एग्जाम कुल 100 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न आपके ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. इस एग्जाम को पास करने के लिए जनरल कैटेगरी को 25%, ओबीसी कैटेगरी को 22.50% तथा एससी-एसटी कैटेगरी को 20% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाने वाली है.
admission in ISTC courses Syllabus :-
‘Entrance Exam’ की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न Mathematics, Science, Aptitude, English एवं General Knowledge से रहने वाले हैं. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 01 घंटा 40 मिनट का समय दिया जाएगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाने वाली है.
ISTC Entrance Exam Date :-
‘आइएसटीसी प्रवेश परीक्षा-2022’ का आयोजन चंडीगढ़, नई दिल्ली, पटना, नागपुर, चेन्नई शहरों में दिनांक 21 अगस्त 2022 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा.
ISTC Entrance Exam Result Date :-
‘आइएसटीसी प्रवेश परीक्षा-2022’ का परिणाम 29 अगस्त 2022 को घोषित किया जाएगा.
online apply process for ISTC Entrance Exam 2022 :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी वेबसाइट www.istc.ac.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘Click here for ISTC-2022 Online Admissions’ के लिंक पे क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, वहां ‘Online Payment’ के टैब पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका ‘Application Form’ खुल जाएगा. इसमें अपनी personal details जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर एवं कैटेगरी आदि को भर दें.
-
इसके बाद अपने address details में सिटी, स्टेट, पिनकोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फिल कर दें.
-
इसके बाद अपनी Educational details को फील कर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें.
-
फिर अपने फोटो एवं सिग्नेचर आदि को अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- admission in indo swiss training center chandigarh
Official Website | Official Website |
Official Notification | Official Notification |
FOR MORE :
admission in barc | admission in barc |
ignou admission 2022 | ignou admission 2022 |