Career Tips

Lic Me Agent Kaise Bane जानना चाहते है, तो ये पढे…

For LIC Agent: बीमा क्षेत्र में भारत की नंबर वन संस्‍था में रोजगार पाने का स्‍वर्णिम अवसर, एलआईसी में एजेंट भर्ती का महाअभियान. 

BY HITESH KUSHWAHA


Lic Me Agent Kaise Bane: क्‍या आप में आगे बढ़ने की इच्‍छा है और काम के द्वारा आत्‍मनिर्भर होना चाहते है? यदि हां तो आप शहरी अर्बन करियर एजेंट के रूप में चयन के लिए उपयुक्‍त व्‍यक्ति हो सकते है. दरअसल भारतीय जीवन बीमा निगम (lic agent recruitment) के द्वारा एजेंट भर्ती का महाअभियान शुरू किया है. इस तरह भर्ती अभियान में आवेदन कर आप बीमा के क्षेत्र में बेहतरीन करियर की शुरूआत कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्‍नातक की परीक्षा पास होना होगा. ग्रेज्‍युशन कर आप एलआईसी बीमा एजेंट के रूप में काम करने के लिए आवेदन कर सकते है. एजेंट की पात्रता, आयु सीमा के लिए पोस्‍ट को पूरा पढे़…

lic agent salary-lic agent benefits

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा शुरू किए गए महाभर्ती अभियान के अंतर्गत शहरी एजेंट को नियुक्‍ती शर्तो के अनुसार पात्रता प्राप्‍त करने पर स्‍टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह प्रथम वर्ष 12 हजार रूपये, द्वितीय वर्ष 11 हजार रूपये तथा तृतीय वष्र 10 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा. 

क्‍या सरकारी कर्मचारी lic agent बन सकता है?- कोन कर सकता है अप्‍लाई

भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी तथा परिवारजन और अभिकर्ता एवं भारतीय जीवन बीमा के अधिकृत चिकित्‍सा परीक्षक व उसके आश्रित इसके लिए योग्‍य नहीं है. सरकारी कर्मचारी बीमा एजेंट बनने के लिए पात्र नहीं है. 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक की आयु के युवा एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते है.अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्‍य‍र्थियों, भूतपूर्व सैनिकों व विक्रय तथा विपणन का अनुभव रखने वाले युवा 40 वर्ष तक की आयु तक आवेदन कर सकते है. 

निवास संबंधी प्रतिबंध-Lic Me Agent Kaise Bane

एलआईसी महाभर्ती अभियान के तहत आवेदन भोपाल जिले के युवा कर सकते है.कम से कम भोपाल में एक वर्ष तक रहे हो, वह आवेदन कर सकते है.

इन डॉक्‍यूमेंटस को लेकर आना होगा-lic insurance agent kaise bane
  • शैक्षणिक योग्‍यता का प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • आयु प्रमाणपत्र
  • विक्रय/विपणन संबंधित कार्य के अनुभव प्रमाणपत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
Lic Me Agent बनने की चयन प्रक्रिया-apply for lic agent

संपर्क संबंधी चरण के दौरान योग्‍य पाये गये अभ्‍यार्थियों के लिए चयन हेतु एलआईसी के भोपाल ऑफ‍िस आना होगा.जो अभ्‍यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्‍हें समूह चर्चा तथा साक्षात्‍कार में शामिल होना होगा.जो अभ्‍यर्थी एमबीए या सीआईएस या भारतीय जीवन बीमा निगम संस्‍थान मुंबई द्वारा लायसेंशिएट परीक्षा में उत्‍तीर्ण है, उन्‍हें परीक्षा में छूट दी जायेगी.

एग्‍जाम के बारे में अधिक जाने-lic agent how to become

श्री बीजू  थॉमस, शाखा प्रबंधक ( मो. 9425006342) से संपर्क कर एग्‍जाम और चयन प्रक्रिया की डेट के बारे में जान सकते है. 

Lic Me Agent Kaise Bane online apply

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आप ऑनलाइन अप्‍लाई भी कर सकते है, एलआईसी की वेबसाइट के लिंक पर https://licindia.in/Home/Apply-Now पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है.

lic housing finance agent kaise bane

एलआईसी हाउसिंग एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी के हाउसिंग लोन सेक्‍शन में जाना होगा. यहां पर पदस्‍थ अधिकारी आपको एलआईसी हाउसिंग लोन एजेंट के लिए आवेदन फार्म देगा. अधिकारी आपको संतुष्‍ट करना होगा कि आप एलआईसी हाउसिंग एजेंट बनने के लिए योग्‍य हो. फार्म को भरकर आपको सबमिट करना होगा. इसके बाद एलआईसी आपको एक कोड जनरेट करेगा और आप लोन एजेंट बनकर काम कर सकते हो.

एजेंट का क्‍या काम होता है? Lic Me Agent Kaise Bane

एलआईसी एजेंंट का मुख्‍य काम एलआईसी इंश्‍योरेंस को सेल करना होता हे. उसे बीमा के लाभ बताकर लोगों के बीमें करने होते है. एलआईसी एजेंट फाइनेंशियल एडवायजर की तरह काम करता है. उसे वित्‍तीय स्थिति को देखते हुए भविष्‍य के लिए निवेश कराना होता है. जिससे बीमित व्‍यक्ति का जीवन और उसका परिवार सुरक्षित रह सके…

LIC एजेंट बनने के नुकसान-

एलआईसी एजेंट तब बना जाता है, जब आप कुछ कमाना की इच्‍छा रखते हो. कमाने के नुकसान नहीं होते है. फ‍िर भी बीमा का काम थोड़ा सब्र मांगता है. आपसे कोई भी अचानक यूं ही बीमा नहीं करायेगा. आपको कन्‍वेंस करना होगा, समय देना होगा. एक बार आप पर विश्‍वास बन जाता है, तो वह व्‍यक्ति आप से बीमा खरीद लेगा. लेकिन इस दौरान अगर आपने ठीक तरह से एप्रोच नहीं किया तो आपका समय और पैसा दोनों व्‍यर्थ चला जायेगा. इस तरह ये नुकसान ही होगा. वैसे भी जब तक आप इंश्‍योरेंस सेक्‍टर में मन से काम करने के इच्‍छुक नहीं है, तब आप इस फील्‍ड में न आये…इसके अलावा एलआईसी के बजाय अन्‍य इश्‍योरेंस कंपनियां अपने एजेंट, इंश्‍योरेंस एडवाजयर को ज्‍यादा कमिशन और सैलरी देते है. एलआईसी के द्वारा जॉब ऑफर नहीं किया जाता है. जबकि दूसरी कंपनियों के द्वारा इंश्‍यारेंस एडवायजर को जॉब ऑफर किया जाता है. उनको टार्गेट पूरे करने होते है, लेकिन वह टार्गेट पूरे करते है, तो उनको सैलरी भी अच्‍छी मिलती है….

LIC एजेंट बनने के फायदे-Lic Me Agent Kaise Bane

एलआईसी एजेंट बनने पर आप वित्‍तीय तौर पर मजबूत हो सकते है. आप वित्‍तीय सलाहाकार बन जाते हो तो सबसे पहले आप स्‍वयं को सिक्‍योर करोगे. जिससे भविष्‍य में कोई भी अनहोनी होती हे, तो आप और आपका परिवार इससे परेशानी में नहीं आयेगा. एलआईसी एजेंट का काम अच्‍छा चलने पर आप अच्‍छी खासी रकम कमाने लग जाओगे. कुछ एलआईसी एजेंट की कमाई तो करोड़ों में है. वित्‍तीय सुरक्षा के साथ ही बिना टेंशन लिये कमाई का अवसर भी फायदा है.

पोस्‍ट ऑफ‍िस एजेंट कैसे बने-

पोस्‍ट ऑफ‍िस एजेंट बनने के लिए आपको पोस्‍ट ऑफ‍िस कार्यालय जाना होगा. वहां संबंधित अधिकारी से भेंट कर उन्‍हें पोस्‍ट ऑफ‍िस एजेंट बनने के लिए फार्म प्राप्‍त करना होगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक कोड जनरेट होगा, और आप आसानी से पोस्‍ट ऑफ‍िस एजेंट बन सकते हो. पोस्‍ट ऑफ‍िस में RD एजेंट बनने के लिए भी यहीं प्रक्रिया है.

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment