Education

mp board ki 10th 12th ki pariksha- छात्रों को परीक्षा के लिए रहना होगा तैयार

online desk, bhopal


mp board ki 10th 12th ki pariksha: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा दसवीं (10th) और बारहवीं 12th की परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी दी है. 14 मई की शाम मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में दसवीं की परीक्षा नहीं होगी. मूल्यांकन के आधार पर मार्क्‍स दिये जायेंगे, इस आधार पर दसवीं का परिणाम जारी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोई छात्र चाहता है कि उसके दसवीं में अच्छे अंक आये और वह परीक्षा चाहता है, तो वह परीक्षा दे सकता है. इसके लिए अलग से समय दिया जायेगा. वहीं कक्षा बारहवीं की परीक्षा अभी एक माह के लिए स्थगित कर दी गयी है. हालात सुधरते ही 20 दिन का समय देकर 12 वीं की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. मुख्‍यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) का कहना था कि बारहवीं की परिणाम बच्‍चों के भविष्‍य में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है, इसलिए हम 12वीं की परीक्षा कराएंगे. गौरतलब है कि दसवीं के छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है कि वह अलग से परीक्षा दे सकते है. ऐसे में अगर हजारों बच्चों ने परीक्षा देने की मांग की, तब क्या परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है? इस तरह कहा जा सकता है कि वर्तमान समय में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को केवल स्थगित किया गया है, पूरी तरह से निरस्त नहीं. क्लास 10th और 12th के बच्चों को परीक्षा की तैयारी करते रहना चाहिए. जब बड़ी संख्या में बच्चे अपना परीक्षा परिणाम सुधारने की मांग करेंगे, तब दूसरे बच्चों पर  भी फिर से परीक्षा देने का नैतिक दबाव बनेगा. इसलिए या तो सभी जनरल प्रमोशन दिया जाये, या फिर 12 वीं की तरह 10 वीं की परीक्षाएं भी प्रदेश में आयोजित की जाए…

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम इस तरह बनेगा;mp board ki 10th 12th ki pariksha

नियमित परीक्षार्थियों के लिये-

  1. प्रत्येक परीक्षार्थी की अर्धवार्षिक परीक्षा/प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंक शालाओं में उपलब्‍ध है.इन तीन मापदंडों के आधार पर प्रत्येक परीक्षार्थी को शाला में 100 अंकों में से प्राप्तांकों की गणना की जाएगी. इसमें ऐसे छात्रों को बहुत नुकसान होने वाला है, जो इन परीक्षाओं के समय गंभीर नहीं थे, और इन परीक्षाओं का असर बोर्ड की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा, ऐसा मानकर चल रहे थे. उनकी रैंकिंग पर इसका बड़ा फर्क पड़ेगा. वहीं कुछ छात्र ऐसे भी होंगे, जो अर्धवार्षिक परीक्षा/प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट  के समय अच्छी पढ़ाई करते हुए बेहतर अंक लाने होंगे, उनकी रैंकिंग में इजाफा होगा.

12वीं के छात्रों करना होगा तैयारी-

बारहवीं के छात्रों को परीक्षा की तैयारी को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए. उनके पास अभी समय है. अगर इस समय में तैयारी नहीं किए तो उसको बड़ा नुकसान हो सकता है. ये उम्मीद नहीं करे कि कोविड संक्रमण के कारण प्रश्‍नपत्र सरल आयेंगे. कोविड के पहले ही परीक्षा प्रश्न पत्र बन गए है. कोविड का उस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment