Railway Jobs

4 लाख से अधिक स्टूडेंट एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा को चिंतित, इस पर आरआरबी की भयानक चुप्‍पी…

4 लाख से अधिक स्टूडेंट एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा को चिंतित, इस पर आरआरबी की भयानक चुप्‍पी…

online desk, bhopal

देश के लगभग ढाई करोड़ अभ्यर्थियों का रेलवे में नौकरी का सपना जल्द पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा है. भर्ती प्रक्रिया को लेकर रेलवे पहले ही एक साल खराब कर चुका है.उसके बाद कोरोना संक्रमण के कारण एक साल से ज्यादा समय खराब हुआ. इस वजह से एनटीपीसी की परीक्षा के दो फेज नहीं हो पाए है. कुल 8 फेज में एनटीपीसी की परीक्षा होना है. अब तक 6 फेज में परीक्षा हो चुकी है. जबकि 2 फेज की परीक्षा की डेट को लेकर छात्र चिंतित है. हालत यह है कि जब एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा के पूरे चरण नहीं हो पाए है, तब दूसरे चरण की लिखित परीक्षा कब होगी, उस बारे में कहना बहुत ही मुश्किल है.वहीं ग्रुप डी की परीक्षा को लेकर कोई प्रोग्राम जारी नहीं हुआ है. कुल मिलाकर रेलवे की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय बहुत ही खराब चल रहा है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि रेलवे बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की डेट को लेकर कोई ऑफिशियल बात भी सामने नहीं आई है.

 एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा में 35 हजार क्‍लर्क के पदों पर होना है भर्ती

रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख 3 हजार 769 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना मार्च 2019 में जारी की गई थी.इसके साथ ही 35 हजार 277 क्‍लर्क पद पर भर्ती के लिए भी अधिसूचना जारी की गई थी. आवेदन प्रक्रिया तक सब ठीक चलता रहा. लेकिन उसके बाद परीक्षा आयोजन को लेकर रेलवे खामोश हो गया. वह तो जब देशभर में छात्रों ने परीक्षा के आयोजन को लेकर ताली, थाली बजाई तब अचानक रेलवे सक्रिय हुआ और रेल मंत्री ने परीक्षा की‍ तिथि जारी की. इस दौरान कुछ चरणों में एनटीपीसी की परीक्षा हुई, लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सब कुछ ठप हो गया.

नौकरी के लिए लंबा इंतजार

ढाई करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. कोरोना संक्रमण की वजह से अनेक राज्‍यों में लॉकडाउन के कारण पूरे देश में एक साथ परीक्षाएं कराना असंभव है. खास बात तो यह है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी भी परीक्षाओं को लेकर विश्‍वस्‍त नहीं है.उनका मानना है कि भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम रेलवे बोर्ड स्तर से जारी होगा. वहीं लिखित परीक्षाओं का कार्यक्रम अगले कुछ माह में तय होना मुश्किल है.

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment