BY HARISH BABU
2021-11-30,8:32:43 PM
Teaching me career kaise banaye-शिक्षकों की हमारी ज़िंदगी और समाज में काफी अहम भूमिका होती है। कुछ छात्र रहते है, जिन्हें भविष्य में शिक्षक बनने में काफी दिलचस्पी होती है।अगर आप भी एक शिक्षक बनना चाहते है तो कुछ बातों को ध्यान में रखे।
1.शिक्षक बनने के लिए 12वी पास जरूर करे।
2.जो विषय आपको पसंद है उसपर ज्यादा ध्यान दे।
3.ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करे।
4.B.ED कोर्स के लिए अप्लाई करें।
इन सभी पॉइंट के बारे में नीचे वाले चेप्टर में आपको पूरी जानकारी प्राप्त ही जाएगी।
शिक्षक बनने के लिए क्या- क्या योग्यता होनी चाहिए?-Teaching me career kaise banaye
देश में अधिकतर नागरिक एक अच्छा करियर बनाने के लिए पढ़ाई करते है, क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते है, जो इंजीनियर, डॉक्टर या वकील बनना चाहते है, उनमे से कुछ लोग ऐसे होते है जो अध्यापक की नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखते है | अध्यापक की नौकरी एक सम्मान जनक नौकरी और पद होता है, क्योंकि बच्चों का गुरु बनना कोई आसान काम नहीं होता है। लेकिन गुरु बनने के लिए कुछ योग्यता होना भी अनिवार्य है जैसे –
12th पास करे-
सबसे पहले शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी को 12वी में सफलता प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है। टीचर बनने के लिए अभ्यर्थी आर्ट्स , कॉमर्स या साइंस किसी भी विषय से 12वीं पास कर सकता है |
कम्पलीट ग्रेजुएशन हो –
12 वीं पास करने के बाद आपके पास ग्रेजुएशन पूर्ण करने का सर्टीफिकेट हो । जो 3 साल का होता है। अगर आपने 12वीं पास आर्ट्स के साथ की है, तो आप 12वीं के बाद BA करके ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते है और यदि आपने 12वीं पास कॉमर्स के साथ की है, तो आप बी.कॉम, बीबीए जैसे र्स करके ग्रेजुएशन कर सकते है। यदि आपने 12 वीं साइंस स्ट्रीम के साथ पास की है तो आप बीएससी जैसे कोर्स के साथ अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते है।
कम्पलीट बीएड (B.ed)
ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद आपको बीएड की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है । बीएड का कोर्स 2 साल का होता है। सरकारी शिक्षक बनने के लिए बीएड करना बहुत ही आवश्यक माना जाता है |
क्लियर TET एग्जाम-
सरकारी प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए आपको बीएड के बाद टेट के एग्जाम में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है क्योंकि tet एग्जाम क्लियर किये बिना आप प्राइमरी शिक्षक नहीं बन सकते है और यदि आपको प्राइवेट शिक्षक बनना है तो बिना tet के भी प्राइमरी स्कूलों में अप्लाई कर सकते है। यह सब प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद जब भी शिक्षक के लिए सरकारी भर्ती के लिए आवेदन जारी किये जाए, तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। जब तक सरकारी शिक्षक की भर्ती नहीं पड़ती है तो आप किसी प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते है।
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स फीस
नर्सरी कोर्स की एक वर्ष की फीस लगभग 20 से 25 हज़ार रु.होती है।
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स डिटेल्स-Teaching me career kaise banaye
नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) कोर्स 12th के बाद किया जाने वाला एक/ दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में अभ्यर्थियों को प्री-प्राइमरी (नर्सरी/ प्री-नर्सरी आदि) स्कूल के छात्रों को पढ़ाने और संभालने की ट्रेनिंग दी जाती है। यह कोर्स भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों आदि में कराया जाता है।
सरकारी शिक्षक बनने के लिए उम्र सीमा क्या होती है?-Teaching me career kaise banaye
TET परीक्षा देने के लिए आपका ग्रेजुएशन के साथ B. Ed होना आवश्यक है। शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
प्राइमरी टीचर कैसे बने?-Teaching me career kaise banaye
- 12वी किसी भी सब्जेक्ट से 50% अंको से पास करें।
- आवेदनकर्ता की उम्र 18-35 वर्ष की होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद प्री & प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा ।
- एक बार ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप प्राइवेट या गवर्नमेंट स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर सकते हैं।