vyapam in mp- पीईबी की परीक्षा को क्रेक करने साॅलिड रणनीति
किस विषय को कितना पढ़ना है और किस बुक को हर हाल में पढ़ना है। ऐसे सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। कितनी तैयारी पर सिलेक्शन पक्का हो जायेगा। आपके इन्हीें सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं।
पीईबी क्रेक (vyapam in mp) के लिए चुनिंदा टिप्स देने जा रहे हैं, जो पीईबी की परीक्षा CRACK करने में निश्चित आपकी मदद करेंगे।
vyapam in mp पीईबी एग्जाम को क्रेक करने की लिए 2021 की रणनीति-
1. हिन्दी, इंग्लिश, कम्प्यूटर में 85 प्रतिशत से 95 प्रतिशत स्कोर करना।
2. .रीजनिंग में 95 प्रतिशत से 98 प्रतिशत स्कोर करना।
3. मैथ में 80 प्रतिशत से 85 प्रतिशत स्कोर करने का टार्गेट जरूर रखना होगा।
वो इसलिए कि जो मैथ बैक्रग्राउंड (MATH BACK GROUND से नहीं है, वो इस विषय में अधिकतम 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत स्कोर ही कर पाते है, और 3 वर्ष के विकराल सूखे के बाद मैरिट में नार्मलाईजेशन के बाद 0.10 स्कोर में 1000 छात्र आसानी से उपलब्ध होंगे।
यानी अब आप स्वयं चिंतन कर सकते है कि इस विषय में 4 से 5 कम मार्क्स (MARKS) आपको कहीं का नहीं छोड़ने वाले है। हालांकि बाकी के विषयों में आप इसकी भरपाई कर लेंगे।
4. सामान्य ज्ञान की बात करें तो मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान, national घटनाक्रम, मध्यप्रदेश के नवीनतम घटनाक्रम का सतही ज्ञान और जीके की दुनिया का ब्रम्हास्त्र कहीं जाने वाली पुस्तक लूसेंट का विविध एकदम रट लेना।
बाकी जीके के लिए लूसेन्ट (LUCENT) का नया एडिशन पर्याप्त है। अब इस विषय में आपके 75 प्रतिशत से 85 प्रतिशत मार्क्स सुरक्षित हो जाएंगे। आब्जेक्टिव प्रैक्टिस ( OBJECTIVE PRACTICE) जरूर करना होगा।
5. विज्ञान के लिए लूसेन्ट सामान्य ज्ञान पुस्तक पढ़ो। पहले उसके आब्जेक्टिव रट डालो, फिर थोड़ा पुराने पेपर में नजर दौडाओं और जिस टाॅपिक से ज्यादा परीक्षाओं में प्रश्न बने है, उसका अध्यन करो।
6 मैनेजमेंट भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आ जाने के बाद आराम से पढ़ा जा सकता है। क्योंकि इसके अलावा अब आपका पीईबी परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस पूरा हो चुका होगा।
एक बात और महत्वपूर्ण है कि अधिकांश छात्र नई नई बुक की तलाश में होते है, बेहतर ये होगा कि एक ही बुक को कम से कम तीन बार तो पूरी तरह पढ़ लिया जाये। इस तरह आपकी मजबूत तैयारी हो जायेगी।
जाॅबलैस बढायेंगे प्रतियोगिता का स्तर-
स्बसे अहम बात यह है कि कोविड-19 के बाद में होने वाली पीईबी की परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भाग लेंगे। इसमें वह भी परीक्षा देंगे, जो अभी तक निजी क्षेत्र में काम कर रहे थे, और उनकी नौकरी चली गई।
बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी है, जो सरकारी नौकरी के मोह मे ना पड़ते हए निजी क्षेत्र में केरियर बनाने चले गए थे। अब ये लोग वापस जाॅबलैस होने के बाद फिर से सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गए है।
आने वाली परीक्षाओं में भाग लेते हुए प्रतियोगिता के स्तर को बढ़ायेंगे। हालांकि रेग्युलर तैयारी करने वाले छात्रों को यह लोग टक्कर कम ही दे पायेंगे।
पीईबी का एग्जाम शेड्यूल-
(primary School Teacher Eligibility Test – 2020 )प्राइमरी स्कूल एजीजिबिलिटी टेस्ट 2020 की पीईबी द्वारा संभावित तिथि 19 सितंबर को बताई गई है। हालांकि कोविड-19 के चलते इसके रिशेड्यूल होने की बात भी कहीं जा रही है।
(group-05 (Pharmacist, Lab technician and other equivalents post) Recruitment Test -2020) गुु्रप 5, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निीशियंस और अन्य समान पदों पर 22 और 23 अगस्त को परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है।
वहीं (Group-03 (Sub Engineer/Draftsman) Recruitment Test – 2020)ग्रुप 3, सब इंजीनियर और ड्राफसमेन की भर्ती परीक्षा 5 से 8 सितंबर के बीच हो सकती है।
(Group-02 (Sub Group-04) RECRUITMENT test 2020) ग्रुप 2 की भर्ती परीक्षा 12 या 13 सितंबर को होने की संभावना है।
इसी तरह (koushal Vikas Sanchalnalaya (ITI Training officer) Recruitment Test – 2020) कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत आईटीआई आफिसरों के पदों पर भर्ती परीक्षा 17 से 20 अक्टुबर के बीच हो सकती है।
इसके अलावा (jail Prahari Recruitment Test 2020) जेल प्रहरी की परीक्षा 24 अक्टूबर से प्रारंभ हो सकती है।
इन सभी परीक्षाओं की तिथि अंतिम नहीं है। प्रोफशल एजुकेशन बोर्ड के द्वारा यह तिथि अपनी वेबसाईट पर अपलोड की गई है।