Freelance jobs : If you want to do freelancing, and are searching for jobs, then there are many such websites in India and abroad, which are giving direct work to freelancers, for this you have to go to those websites and create an account and you have to tell your price. , which can work.
〈What is freelancing〉 ⇔ : Freelance का hindi में अर्थ होता है, स्वतंत्र रहकर कार्य करना, किसी एक संगठन का कर्मचारी न होकर अलग अलग संगठनों से शुल्क लेकर अपनी सेवाएं देना. ऐसा काम जिसके लिए आपको कही किसी के ऑफिस या संस्थान में नही जाना पड़ता है. आप कोई सुबह 10 से 5 बजे या 8 बजे की नौकरी नही करते हो. बल्कि आप स्वतंत्र रूप से अपनी सेवाएं मनमर्जी के हिसाब से देते हो. काम करने का कोई टाइमिंग नही, जब आप चाहे तब कर सकते है. केवल एक बात का ध्यान रखना होता है कि क्लाइंट को उसके बताए समय पर सेवाएं डिलीवर करना. अगर आप ऐसा करते है, तो आप freelancing में सफल बने रहेंगे. freelancing kya hai, iske fayde aur freelancing se paise कमाने के रास्ते जाने….
Advantages and disadvantages of freelancing :
फायदे-
- पसंद का अधिकार
- काम का लचीलापन
- कार्यभार नियंत्रण
- आजादी
- विविध एक्सपोजर
- घर से काम करने की सुविधा
- काम चुनने की स्वतंत्रता
- समय एवं अवकाश की पाबंदी न होना
- मासिक आय का इंतजार न होना
नुकसान–
- काम की एकमात्र जिम्मेंदारी
- छिटपुट कार्य पैटर्न
- कर्मचारी लाभ का आभाव
- एकांत
- संसाधनों की कमी
- रेगुलर इनकम न होना
- क्लाइंट के समय के अनुसार काम करना
- छुटटी लेने पर उसका भुगतान न मिलना
- मेहनत की सही कीमत न मिलना
Qualities to Succeed in Freelancing :
- क्लाइंट की जरूरत को समझे. उनकी परेशानियों को समझे. अगर क्लाइंट फ्रीलांसर ढूंढ रहे हैं तो या तो उनके पास उचित टीम नही है, या फिर ये काम सीजनल है. ये पता करे कि आपसे पहले ये काम कोन करता था और कैसे. अगर टीम है, तो आप उनकी टीम के परफार्मेंस को कैसे बेहतर कर सकते है, इसके बारे में सोचे.
- फ्रीलांसर का काम किसी एक प्रोजेक्ट से सीमित हो सकता है, या फिर दोबारा काम का मौका भी मिल सकता है. अपने काम को अच्छी तरह करे और क्लाइंट को नए नए सुझाव दें. उनके बाकी काम या प्रोजेक्ट के बारे में छानबीन करें और उसके बारे में बात करें. क्लाइंट को लगना चाहिये कि आप उनके काम के बारे में सोच रहे है और उनके साथ काम करने में इच्छुक है.
- बजट पर कुछ ध्यान दें, अगर दोबारा या लगातार काम करने का अवसर मिलें तो क्लाइंट को ये जरूर बताएं कि आप रिटेनर के तौर पर उनके साथ काम करना चाहेंगे.
How to earn money from Freelancing? –
Freelancing से आप अर्निंग का विचार कर रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपने भीतर झांकना होगा. आप किस काम में बेहतर है. वह कुछ भी हो सकता है, आप अच्छा लिखते हो, बोलते, पढ़ाते हो, बनाते हो, बेचते हो आदि. जिसमें आप बेहतर हो और वह आप दूसरों के लिए कर सकते हो, आप Freelancing से पैसे कमाने लग जाओगे. यहां हम आपको कुछ फील्ड बताने जा रहे है, जिसमें लोग वर्तमान में फ्रीलासिंग कर रहे है. ये आपको तय करना है कि आप किसी फील्ड या सेक्टर में फ्रीलासिंग कर सकते है…
- डिजीटल मार्केटिंग
- वेब डवलपमेंट
- ब्लॉगिंग
- ग्राफिक्स डिजाइनिंग
- ब्लॉक चेन डवलपमेंट
- सोशल मीडिया एनालिस्ट
- एकाउंटिंग
- ट्रांसलेटर
- डेटा एंट्री
- फोटोग्राफी
- इंटरनेट सर्च
- ईमेल मार्केटिंग
Raise the project by creating an account on the freelancing website :
- अपवर्क
- फाइवर
- फ्रीलांसर.कॉम
- गुरू.कॉम
- सिंपली हायर्ड
- पीपल पर हवर
- क्रेगलिस्ट
- 99 डिजाइन्स
- ट्रूलांसर
- वर्कएनहायर
What is freelancing and how to become a freelancer :
- अगर आप सफल फ्रीलांसर बनना चाहते है, तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. सबसे पहले आपको कोई स्किल आती हो या फिर आप उसे सीख ले.
- सोशल मीडिया पर अपने हैंडल पर आपकी स्किल के बारे में बताए और लोगों से काम मांगे.
- अगर आपके द्वारा पूर्व में कोई काम किया गया है, तो उसके बारे में बताए और लोगों से कहे कि किसी को वह काम कराना है, तो आपको रिफर करे. इस तरह से आप की पहुंच बहुत लोगों तक होगी, जो आपको निश्चित तौर पर कुछ न कुछ काम देंगे.
- आपके पास जो भी स्किल है, उसमें आप एक्सपर्ट होना चाहिये. कहने का अर्थ है, आप अपनी स्किल इतनी मजबूत कर लो कि आप जैसा काम करने वाले बहुत कम हो जाये.इससे आपकी डिमांड बढ़ जायेगी और पैसा भी अच्छा मिलेगा.
- जिस भी क्लाइंट का काम करते है, उसके प्रति वफादार रहे. उसे प्रोजेक्ट समय सीमा में पूरा करके दे, हो सके तो सीमा से बाहर जाकर अतिरिक्त काम भी करके दे और उसे इसकी जानकारी उसे दे, और उससे कहे कि वह आपको प्रमोट करे.
- शुरू में प्राइसिंग ठीक रखे, क्लाइंट को कम प्राइस में भी काम करके दे, जिससे मार्केट में आपको ज्यादा काम मिल सके. एक बार आपका नाम हो जाये, तब आप मनचाहे प्राइस पर काम करके दे सकते हो.