for civil engineering jobs- बेरोजगारों के लिये जो मोदी नहीं कर पाये वो भूपेश बघेल ने कर दिया
– बेरोजगारों के लिये छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी योजना
भोपाल। बेरोजगारों के लिये जो काम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं कर पाये, वो छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया।
प्रवासी श्रमिक और छत्तीसगढ़ वापस आये कुशल कर्मियों को इस योजना से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार ने टेंडर में क्षेत्रीय मजदूर और सिविल इंजीनियर (for civil engineering jobs) को काम देने की शर्त रखी है।
सड़क सड़क योजना में ठेकेदार को तभी पैमेंट मिलेगा, जब वह बतायेगा कि सड़क निर्माण में किस क्षेत्रीय इंजीनियर और श्रमिकों को काम दिया गया। इस तरह बड़ी संख्या में लोटे प्रवासी श्रमिक और कुशलकर्मियों को रोजगार मिलेगा
क्या है ये योजना-
मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के माध्यम से प्रदेश के सभी शासकीय भवन और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचना अब आसान होगा।
इस योजना से प्रदेश भर के ऐसे सभी शासकीय शालाएं, चिकित्सालय, कॉलेज, आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य की दुकानों और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं जो अभी तक मुख्य मार्गो से पक्की सड़क द्वारा नही जुड़ी हुई थीं, वे सभी पक्के एवं बारहमासी मार्ग से जुड़ेंगे।
भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार, मेला स्थल, धान संग्रहण केंद्र, श्मशान घाट जैसे अनेक महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोग के केंद्र जो बारहमासी सड़कों से नहीं जुड़े हैं, वहां आने-जाने में जनसामान्य को असुविधा होती है।
ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जाएगा । इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष 200 करोड़ रुपए के 1116 कार्य कराए जाएंगे।
.