कोविड गाइडलाइन: शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखने की एडवायजरी जारी की
भोपाल. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के बढ़ते केस के मददेनजर एक बार फिर से स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. पूर्व में दिए आदेश के मताबिक 30 नवंबर के बाद स्कूल खोलने की बात कहीं गई थी. लेकिन हालात बिगड़ते देख फिर से स्कूल बंद करने की एडवायजरी जारी कर दी है. स्कूल शिक्षा के मुताबिक कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे.
पूर्व की तरह ऑन लाइन मोड में शिक्षण कार्य चलता रहेगा. वहीं कक्षा 9 से 12 तक शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित तरीके से चलते रहेंगे. स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया गया है कि शंका समाधान और मार्गदर्शन के लिए छात्र ओर छात्राओं को कोविड-19 की गाइड लाइन के हिसाब से बुलाए.
जिससे एक साथ अधिक छात्र स्कूल में नहीं पहुंच जाये. विद्यार्थी को स्कूल बुलाने के लिए दबाव नहीं डाले. विद्यार्थी माता पिता की आज्ञा से ही आयेगा. अध्यापन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां जारी आदेश के मुताबिक ही होगी.
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद किया, स्कूल स्टॉफ को रियायत नहीं
स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त स्कूलों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ को शत प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए है. शिक्षा विभाग ने छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय के छात्रावास को खोले जाने की अनुमति नहीं दी है.
स्कूल शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है. आदेश के पालन में किसी तरह की ढिलाई पर कार्यवाही होगी.
सोशल मीडिया पर एक फोटो ट्रेंड हुआ
सोशल मीडिया पर स्कूल बंद रखने के निर्णय पर एक फोटो ट्रेंड कर रहा है. फोटो में बताया गया है कि नेताओं की रेली से कोरोना नहीं होगा, लेकिन स्कूल खोलने से होगा.
हालांकि राज्य शासन का कोविड-।9 को लेकर दिए गए निर्देशों से पालक प्रसन्न है. पालकों को कहना है कि कोविड-19 की स्थिति में बच्चों को स्कूल भेजना घातक हो सकता है. स्कूल बंद रखने के निर्णय पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर रहा है.