Employment News

शिक्षक भर्ती आज की न्यूज़: केंद्रीय विद्यालयों में होने जा रही है 20 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

शिक्षक भर्ती आज की न्यूज़: केंद्रीय विद्यालयों में होने जा रही है 20 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती

– केंद्रीय विद्यालयों में रिक्‍त पदों पर संसदीय समिति ने जताई चिंता, भर्ती के लिये व्यापक अभियान की सिफारिश

देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में लंबे समय से अटकी 20 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय जल्द ही व्यापक स्तर पर शिक्षको की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेगा और इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस खबर से शिक्षक बनने का सपना संजोए उन लाखों युवाओं में उम्मीद की एक किरण जगी है, जो बीएड, डीएड जैसे कोर्स करने के बाद सीटेट (CTET) यानी केंद्रीय शिक्षक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। बता दें कि अभी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 20,100 पद रिक्त हैं। शिक्षक भर्ती पर आज की न्यूज़ से योग्यता परीक्षा पास कर चुके युवाओं में हर्ष की लहर है।

दरअसल संसद की एक समिति ने केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सीवीएसई, एनसीईआरटी में बड़ी संख्‍या में रिक्‍त पद होने पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए एक विशेष समयबद्व भर्ती अभियान चलाने की सिफारिश की है.संसद में शिक्षा,बाल, महिला, युवा एवं खेल संबंधी स्‍थायी समिति की रिपोर्ट ने यह सिफारिश की है. इस सिफारिश पर सरकार को भर्ती करना होगा.

समिति ने कहा है कि शिक्षकों की रिक्तियों से स्‍कूलों में शिक्षक विद्यार्थियों के अनुपात पर असर पड़ता है. इससे मौजूदा शिक्षकों पर अतिरिक्‍त बोझ पड़ता है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में रिक्तियों की स्थिति पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए सिफारिश की है कि सभी रिक्तियों को समयबद्व तरीके से भरा जाने के लिये अभियान चलाया जाये. जिससे देश के स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार हो सके. शिक्षकों की कमी से शिक्षा की गुणवत्‍ता पर भी असर पड़ता है…

शिक्षकों और अन्‍य स्‍टॉफ के इतने रिक्‍त पद-शिक्षक भर्ती आज की न्यूज़

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) में कुल 13949 रिक्‍त पद है. इसमें 5991 पद शिक्षकों के रिक्‍त है. 31 दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के रिक्‍त पदों में से 587 आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के थे, जबकि 1611 पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग, 898 पद अनुसूचित जनजाति, 450 पद अनुसूचित जाति तथा 165 पद दिव्‍यांग श्रेणी के रिक्‍त है.

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) में 3407 रिक्‍त पद है. इसमें 671 पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग के, 414 पद अनुसूचित जाति, 351 अनुसूचित जन जाति के और 176 पद दिव्‍यांग श्रेणी के रिक्‍त है. 

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में 929 पद रिक्‍त है. जबकि राष्‍ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) में 1644 रिक्‍त पद है. वहीं राष्‍ट्रीय मुक्‍त विद्यालयी संस्‍थान (एनआईओएस) में 171 रिक्त पद है.

शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार-

मध्‍यप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, छत्‍तीसगढ़ सहित कई राज्‍यों के शिक्षित युवा शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इन राज्‍यों में हुई कई भर्तियां राज्‍य सरकार की लापरवाही के कारण अटकी हुई है. इससे युवाओं में नाराजगी है. केंद्र सरकार और राज्‍य सरकार मिलकर सभी स्‍कूलों के शिक्षक भर्ती शुरू करती है, तो हजारों बेरोजगार युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सकता है. संसद की समिति की सिफारिश के बाद सरकार पर दबाव बना है.

  

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment