Education

Bhabha Atomic Reserch Center Courses 2022 : Apply Soon…

BARC M.Sc Course Eligibility :-Candidates must have passed B.Sc from a recognized university or institute. They can apply for BARC M.Sc Course 2022…


Bhabha Atomic Reserch Center Courses 2022 : ‘भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर’ (BARC) ने मुंबई में स्थित Homi Bhabha National Institute में “M.Sc (Hospital Radiopharmacy)” एवं “M.Sc (Nuclear Medicine and Molecular Imaging Technology)” कोर्स में एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत कुल 20 सीटों पर एडमिशन की जाने वाली है. 09 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 29 जून 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in पे जाकर कर सकते हैं. कोर्सेस के संबंध में अधिक जानकारी के लिये पोस्‍ट पूरा पढे़…

Monthly Stipend in BARC :- 

इस एमएससी कोर्स के अंतर्गत एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को 15,000/- रू मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.

Last date to apply for admission in Bhabha Atomic Research Center :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 09 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 29 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee for Admission in Bhabha Atomic Research Center :-

इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है. अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट चेक करे…

Educational Qualification for Admission in Bhabha Atomic Research Center :-

  • For M.Sc (Hospital Radiopharmacy) Course- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Chemistry विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ‘B.Sc Degree’ डिग्री हासिल की हो.

  • For M.Sc (Nuclear Medicine and Molecular Imaging Technology) Course- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Physics / Chemistry / Maths विषय में में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ‘B.Sc Degree’ डिग्री हासिल की हो.

Course Wise पदों की संख्या :- BARC admission 2022

  Course Name

    पद

  M.Sc (Hospital

  Radiopharmacy)

    10

  M.Sc (Nuclear

  Medicine and

  Molecular Imaging

  Technology)

    10

            Total

    20

Age Limit for Admission in Bhabha Atomic Research Center :-

अभ्यर्थियों अधिकतम उम्र 35 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 मई 2022 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी कैटेगरी को 03 वर्ष एवं एससी-एसटी को 05 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

Selection Process for Admission in Bhabha Atomic Research Center :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाएगी. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की ‘Common Admission Test’ (CAT) की परीक्षा ली जायेंगी. जिसमें कुल 150 प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन रहने वाले हैं. इस एग्जाम को पास करने के लिए अभ्यार्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. CAT एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Counseling’ के लिए उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट के साथ बुलाया जाएगा. अभ्यर्थी की मेरिट लिस्ट कैट एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.

BARC CAT Exam Syllabus:-

‘CAT Exam’ की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न 12th base के Physics, Chemistry, Mathematics एवं Biology विषय से रहने वाले हैं.

BARC Duration of Course :- 

यह M.Sc Course की अवधि 02 academic वर्ष की (2022-2024) होगी तथा प्रत्येक वर्ष 02 semesters का होने वाला हैं.

Application process for admission in Bhabha Atomic Research Center:- 

  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी वेबसाइट https://recruit.barc.gov.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Sign Up’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration फॉर्म का पेज खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि- अपना ईमेल, नाम, डेट ऑफ बर्थ, स्टेट एवं कैप्चा फिल कर ‘Register’ बटन पर क्लिक करें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू एक पासवर्ड आ जाएंगा.

  • अब अपने email id एवं जो password भेजा गया है उससे लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू  पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- BARC admission 2022 : Bhabha Atomic Reserch Center Courses 2022
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification
FOR MORE :
IGNOU COURSES 2022 IGNOU COURSES 2022
IDBI VACANCY 2022 IDBI VACANCY 2022 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment