अब दूरदर्शन से होगी प्रदेश के कॉलेजों की पढ़ाई…
-उच्च शिक्षा विभाग ने 1 दिसंबर से 1 जनवरी तक का कार्यक्रम किया जारी।
भोपाल. प्रदेश के कॉलेजों में पढ़ रहे स्नातक स्तर के छात्रों को अब पूराना दौर याद आने वाला है. 1990 और 2000 के दशक में जब डीटीएच नहीं था, तब पूरा भारत दूरदर्शन देखकर अपना मनोरंजन करता था.
दूरदर्शन मनोरंजन करने के साथ शिक्षा पर भी कार्यक्रम प्रसारित करता था. केबिल के प्रचार प्रसार के बाद जब डीटीएच का दौर आया तब दूरदर्शन भूल बिसरे गीत बन गया था. जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से दूरदर्शन को प्राथमिकता मिलने लगी है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदर्शन के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है. वह अपनी मन की बात से लेकर देश के नाम संदेश सबसे पहले दूरदर्शन पर प्रसारित करते है. इसके बाद दूरदर्शन से सीधा प्रसारण अन्य निजी चैनलों पर भी होता है.
दूरदर्शन से होगी प्रदेश के कॉलेजों की पढ़ाई
अब मध्यप्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग भी ऑन लाइन शिक्षा के लिए दूरदर्शन का सहारा ले रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा स्नातक स्तर की कक्षाओ के लिए 12 दिसंबर 2020 से दूरदर्शन के माध्यम से वीडियो व्याख्यान (लैक्चर) का प्रयार किया जा रहा है.
इसको देखते हुए 1 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक समय सारणी जारी की गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को आदेशित किया है, कि वह वीडियो लैक्चर की समय सारणी सूचना पटल पर प्रकाशित करे.
साथ ही यह भी कहा गया है कि ऐसे नियमित छात्र जिनके पास टीवी सेट नहीं है, उनके लिए पास के ग्राम पंचायत/सामुदायिक भवन में वीडियो लैक्चर देखने की व्यवस्था की जाये. जिससे छात्रों का नियमित अध्यन कार्य चलता रहे.
समय सारणी पर एक नजर