Employment News

employment registration online- रोजगार सेतु पोर्टल में रजिस्ट्रेशन

 employment registration online- रोजगार सेतु पोर्टल में रजिस्ट्रेशन

-रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है, ध्यान से पढ़िये

प्रवासी मजदूरों का सर्वे करने वाला मध्यप्रदेश भारत का पहला राज्य 

– मजदूरों को पोर्टल के द्वारा मिलेगा रोजगार

भोपाल।  मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को      (employment registration online) रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से रोजगार मिलेगा। प्रवासी मजदूर जो भी कार्य करने में सक्षम है, या कहीं वह कार्य कर रहे थे, उनका रोजगार सेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर उनको अपने प्रदेश में रोजगार दिया जा रहा है। रोजगार सेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया लेख में बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रोजगार सेतु योजना को शुरू कर पहले दिन 79 मजदूरों को पोर्टल के माध्यम से उनके कौशल के मुताबिक रोजगार उपलब्ध कराया। रोजगार सेतु पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों तथा 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों का़ पंजीयन किया जा चुका है।

इसी प्रकार पोर्टल पर 5 हजार 246 नियोक्ताओं (employer) ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पोर्टल के माध्यम से ही मजदूर को नियुक्ति पत्र मिल जाता है। मप्र भारत का ऐसा पहला राज्य है, जिसने सभी प्रवासी मजदूरों का सर्वे कर लिया है। रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया मुफ्त है। मजदूरों को कोई राशि नहीं देना है।

इन प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।

गोविन्द प्रसाद चौरसिया ने बताया कि वे मुम्बई की एक कम्पनी में काम करते थे। कोरोना के कारण मध्यप्रदेश वापस आना पड़ा।

अब उन्हें रोजगार पोर्टल के माध्यम से सागर की कम्पनी में 9 हजार 500 रूपये प्रतिमाह तनख्वाह पर रोजगार मिल गया है। भोपाल के सतीश महाराष्ट्र में एक फाईव स्टार होटल में काम करते थे। अब इन्हें आज्ञा इंटरप्राइजेस भोपाल में कार्य मिल गया है।

सुनील ककोडिया महाराष्ट्र से आए हैं, इन्हें दिलीप बिल्डकॉम भोपाल में कार्य मिल गया है। इसी प्रकार ग्वालियर के राजेश धाकड़ को सेंगर सिक्युरिटी ग्वालियर में कार्य मिला है।

देवेन्द्र चहार जूता फेक्ट्री आगरा में कार्य करते थे इन्हें भी ग्वालियर की सिक्युरिटी एजेंसी में काम मिल गया है।

ऋषि नगर इंदौर के शुभम यादव नासिक महाराष्ट्र में काम करते थे अब इन्हें आशा कन्फेशनरी इंदौर में कार्य मिला है।

  employment registration online-ऐसे कराये रजिस्ट्रेशन –

मजदूर, प्रवासी श्रमिक ध्यान दें

-कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों से अपने निवास स्थान पर आए प्रवासी श्रमिकों पोर्टल पर अपने ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन कराये।

-पंजीयन मे श्रमिक अपने नियोजन, दक्षता व कौशल की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराये।

-पंजीयन के उपरांत रोजगार सेतु पोर्टल पर सभी नियोक्ताओं को श्रमिकों का डाटा प्रदशित होगा।

-नियोक्ताओं द्वारा यथासंभव अपने संस्थानो मे आवश्यकता अनुसार स्थानीय श्रमिकों को उनके दक्षता व कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा|

-पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास हेतु प्रसाशन द्वारा यथा संभव प्रयास किए जावेगे|

रोजगार सेतु पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी-

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की प्रदेश में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को उनके कौशल के अनुरूप उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में कार्य देने के लिये ‘रोजगार सेतु’ योजना प्रारंभ की गयी है। इस प्रकार की योजना बना कर लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार सेतु योजना की शुरआत की है।

सभी श्रमिकों को उनके लोशल के अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सभी प्रवासी श्रमिकों का एक ऑनलाइन डेटाबेस बनाया जा रहा है।

‘रोजगार सेतु’ योजना के अंतर्गत प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड कार्यालयों द्वारा कुशल व अकुशल प्रवासी श्रमिकों का सर्वेक्षण किया जा रहा है।

लोकडाउन के पूर्व जो श्रमिक अन्य राज्यो में कारखानों, उद्योगों, नियोजनों में नियोजित थे उनका भी सर्वेक्षण किया जा रहा है। सर्वेक्षण के समय उनके उनके पूर्व नियोजन तथा कोशल की जानकारी भी प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज को जा रही है। पोर्टल पर सभी डेटाबेस बनाने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इस योजना के माध्यम से दूसरे राज्यों से लौटने वाले श्रमिकों को बहुत राहत प्राप्त होगी। सभी श्रमिकों को इस योजना का लाभ लेने के लिए स्वयं को इस योजना के अंतर्गत पंचायत / वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीकृत होना होगा

“रोजगार सेतु” पोर्टल पर संस्थान, उद्योगों, कारखानों, नियोजनों आदि के पंजीयन के सुविधा भी है। पंजीयन उपरांत सभी नियोजक अपनी प्रवासी श्रमिकों के डेटाबेस से आवश्यकतानुसार अपने क्षेत्र के कौशल के अनुसार श्रमिकों का चिंहांकन कर उन्हे रोजगार दे सकते हैं।

“रोजगार सेतु” पोर्टल के माध्यम से कुशल मजदूरों को उनके कौशल के अनुसार उनके ही गाँव/शहर के उचित रोजगार कार्य सकेगा।

उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यो में संलग्न नियोजको को भी अपने ही क्षेत्र के स्थानीय कुशल श्रमिक आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोजगार सेतु रजिस्ट्रेशन पर वकत्व्य

 

हेमंत देेशमूख की  अहम भूमिका

रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमंत देशमूख का रोजगार सेतु योजना के निर्माण में अहम योगदान है।

हेमंत देशमूख द्वारा प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में रोजगार देने का खाका तैयार कर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्रम विभाग के ACS  डॉ. राजेश राजौरा को सात दिन में इस कार्य करने के निर्देश दिये थे।

राजेश राजौरा ने तय समय में रोजगार सेतु पोर्टल प्रारंभ कर दिया। मुख्यमंत्री ने डॉ. राजौरा को बधाई दी है।

About the author

Bhaskar Jobs

7 Comments

Leave a Comment