Ews Reservation in Mp- ओबीसी के बराबर आयु में, परीक्षा शुल्क में और न्यूनतम पासिंग मार्कस देने की मांग हुई तेज, मप्र हाईकोर्ट ने भी शिवराज सरकार से मांगा स्पष्टीकरण…
#Speakupformpewsstudents…
@CMMadhyaPradesh
@JansamparakMP
@PEB_Bhopal
@OfficeofSSC
@ChouhanShivraj
@mintechnicalmp
@drnarottammisra
@Pmoindia
ऑन लाइन डेस्क, भोपाल.
मध्यप्रदेश में ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन (Ews Reservation in Mp) को आने वाले दिनों में घमासान मच सकता है. मप्र के गरीब सामान्य वर्ग के छात्र प्रदेश की शिवराज सरकार पर अन्याय का आरोप लगा रहे है.
Ews category के students का कहना है कि उनको भी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के समान आयु में, परीक्षा शुल्क में और न्यूनतम पासिंग मार्कस (minimum passing marks) देने की मांग कर रहे है.
इसको लेकर छात्रों ने तय किया है कि शनिवार 23 जनवरी को सुबह 10 बजे टिवटर पर #Speakupformpewsstudents ट्रेंड कराकर सरकार को अपनी मांग मानने पर मजबूर कर देंगे.
इधर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आवेदकों को आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने के रवैये पर जवाब तलब किया है. इस सिलसिले में राज्य शासन ओरा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को नोटिस जारी किया है.
याचिकाकर्ता नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच, जबलपुर के सदस्य ईशू नीखरा की और से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने पक्ष रखा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि राज्य शासन और पीएससी ने संविधान की मंशा के अनुरूप मनमाना रवैया अपना लिया है.
उनका तर्क है कि जब एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के आवेदकों के अलावा विकलांग आवेदकों को आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है, तो एमपी पीएससी के द्वारा विज्ञापित पदों की प्रतियोगी परीक्षाओं में ईडब्ल्यूएस के आवेदकों की उपेक्षा क्यों की जा रही है? नियमानुसार उन्हें भी आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिये.
Ews Reservation in Mp-केंद्र और अन्य राज्यों के द्वारा ईडब्ल्यूएस केटेगरी के छात्रों को दी जा रही है यह छूट
- एसएससी की परीक्षा में ईडब्ल्यूएस को ओबीसी के समान न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (minimum passing marks) में छूट दी जा रही है.
- इंटेलिजेंस ब्यूरो में ईडब्ल्यूएस को ओबीसी के समान न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (minimum passing marks) में छूट दी जा रही है.
- अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब में ईडब्ल्यूएस के समान परीक्षा शुल्क ली जा रही है.
यह भी दिया जा रहा है तर्क
प्राथमिक एवं माध्यामिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में ईडब्ल्यूएस को ओबीसी के समान न्यूनतम उत्तीर्ण अंक (minimum passing marks) न होने के कारण गणित विषय ईडब्ल्यूएस वर्ग के 166 पदों में से 165 पद रिक्त रह गए.
वहीं भोतिकी विषय के ईडब्ल्यूएस वर्ग के 82 में से 79 पद रिक्त रह गए, रसायन विज्ञान के ईडब्ल्यूएस वर्ग के 59 पदों में से 57 पद रिक्त रह गए. इन तर्कों की पुष्टि भास्करजॉब्स नहीं करता है.