Employment News Industry

Singhroli investor summit 2021 से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली के युवाओं को मिलेगा रोजगार, समिट में आयेंगे अदानी, रिलायंस, हिंडाल्‍को, एस्‍सार, सहित कंपनियों के सीईओ…

Singhroli investor summit 2021 से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली के युवाओं को मिलेगा रोजगार, समिट में आयेंगे अदानी, रिलायंस, हिंडाल्‍को, एस्‍सार, सहित कंपनियों के सीईओ…

– मार्च माह के अंत में या अप्रैल के शुरूआती माह में हो सकती है इन्‍वेस्‍टर समिट 2021

Online desk, bhopal

रीवा, सतना, सीधी, सिंगरोली क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिये ये बड़ी खबर है. उनके क्षेत्र में रोजगार के लिये सरकार एक्टिव हो गई है. रीवा संभाग में युवाओं की लंबे समय से मांग थी कि उनको रोजगार के लिये राजधानी नहीं जाना पड़े. उनको अपने क्षेत्र में ही रोजगार मिल जाये. मप्र की शिवराज सरकार ने युवाओं की मांग को ध्‍यान में रखते हुए उनके क्षेत्र सिंगरोली में इन्‍वेस्‍टर समिट (Singhroli investor summit 2021) आयोजित करने का निर्णय लिया है. कलेक्‍टर राजीव रंजन मीणा  और एसपी वीरेन्‍द्रर सिंह के निर्देशन  में इन्‍वेस्‍टर समिट की तैयारी की जा रही है. एकेवीएन के एक्‍जीक्‍यूटीव डायरेक्‍टर अश्विनी प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में औद्यौगिक क्षेत्र विकसित करने के साथ ही युवाओं को स्‍थायी रोजगार देने के लिये भी समिट का आयोजन हो रहा है. 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन्‍वेस्‍टर समिट 2021 में सरकारी उपक्रम जैसे एनसीएल, एनटीपीसी और निजी औद्यौगिक घरानों हिंडाल्‍को, एस्‍सार, रिलायंस सहित कई बडी कंपनियों के सीईओ को आमंत्रित किया गया है. हाल ही में एकेवीएल ईडी अश्विनी प्रताप सिंह ने अड़ानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अड़ानी को समिट में शामिल होने के लिए न्‍यौता दिया है. जिस पर उन्‍होंने स्‍वीकृति दी है. रीवा संभाग में इस समिट होने से औद्यौगिक ग‍तिवधियों को बढ़ावा मिलेगा.

 

Singhroli investor summit 2021 -रोजगार में ली जायेगी सीएसआर की मदद

सिंगरोली जिले में कं‍पनियों के सीएसआर मद से आवश्‍यकतानुसार निर्माण कार्य कराये जायेंगे. जिससे स्‍थायी प्रकृति के रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने का प्रयास रहेगा. सूत्रों के मुताबिक अड़ानी ग्रुप के चेयरमेन गौतम ग्रुप के चेयरमेन गौतम अड़ानी ने संकेत दिये है कि झारखंड की तर्ज पर जिले में आवश्‍यक वस्‍तुओं का प्रोडक्‍शन शुरू किया जायेगा. इसमें प‍ुलिस व सुरक्षा कर्मियों की वर्दी की स्‍टीचिंग आदि को शामिल कर सकते है. इसका फायदा क्षेत्र के बेरोजगारों को मिलेगा. सिंगरोली समिट 2021 में रोजगार बढ़ाने पर जोर रहेगा…

एल्‍युमीनियम पार्क की स्‍थापना से बदलेगी क्षेत्र की तस्‍वीर

औद्यौगिक समिट में हिंडाल्‍कों को प्रोजेक्‍ट लगाने के लिये आमंत्रित किया जायेगा. यहां से एल्‍युमीनियम के रूप में कच्‍चे माल का उपयोग स्‍कूटर- बाइक पार्टस, मेडीसिन, किचन वेयर जैसे उपयोगी वस्‍तुओं के निर्माण के लिये लघु इकाईयों की स्‍थापना के लिये जोर दिया जायेगा. इन्‍वेस्‍टर समिट में उद्योगपतियों को बताया जायेगा कि जिले में आसपास पर्याप्‍त मात्रा में कच्‍चा माल है, सस्‍ता श्रम है, शांति एवं व्‍यवस्‍था है, जो उद्योग लगाने के लिये उचित है… 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment