Berojgari से ध्यान हटाने, CAA, NRC, RAM MANDIR, 370 का मुददा उछाला जाता है, नहीं समझे तो एक दिन बहुत पछताओगे….
हरीश बाबू, रोजगार विश्लेषक
देश में बेरोजगारी (Berojgari) से बड़ा कोई मुददा नहीं है, लोग भुखमरी की कगार पर है. देश के 80 करोड़ लोग राशन पर निर्भर हो गए है. करोड़ों युवा बेरोजगार है. जो शिक्षित तो है, लेकिन उनके पास काम नहीं है. ऐसे हाल में देश में प्रमुख रूप से किस मुददे पर बात हो रही है, नंबर वन 370, नंबर दो राम मंदिर. धारा 370 को लगाने और हटाने का राजनीतिक फैसला है, इसका बेरोजगार युवाओं से क्या लेना देना, दूसरा राम मंदिर आस्था का विषय है. भगवान राम सभी के दिलों में बसते है, लेकिन क्या भगवान राम आज होते और उनके युवा परेशान होते तो वह युवाओं की समस्या को दूर नहीं करते? बस यहीं समझने की बात है. युवाओं को आर्टिफिशियल देशभक्ति सिखाई जा रही है, वैसे जो ये देशभक्ति की घुटटी पिला रहे है, उनके परिजन विदेश में है या फिर किसी बड़े पद पर. देश के युवाओं से कहा जा रहा है, महंगाई, पेट्रोल, डीजल, नौकरी को भूल जाओ, अभी जनहित का काम चल रहा है. सवाल यह है कि जब युवाओं के पास खाने का राशन नहीं होगा, ट्रैवल के लिए पैसे नहीं होंगे, तब भी युवा झूठी लहर में झंडा थामेंगे? खैर ये सवाल हम युवाओं पर ही छोड़ रहे है. कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता है, उससे बनाना पड़ता है. भारत के युवाओं से हम आशा करते है, कि वह राजनीतिक विचारधार को त्याग करते हुए भारत की विचारधारा से जुड़ेंगे. हिन्दु मुसलमान के मुददों को इसलिए ही हाईलाइट किया जाता है, कि आप कभी महंगाई पर बात ही न करे. दोस्तों ये पीआर स्ट्रेटर्जी है, आप अभी नहीं समझेंगे, तो बहुत देर हो जायेगी. तब आपके पास कोई रास्ता भी नहीं होगा.
एक संदेश युवाओं के नाम नहीं-
भारत के प्रधानमंत्री लगातार मन की बात करते है, लेकिन कभी युवाओं के मन की बात की, नहीं. रात को आठ बजे आकर देश को संबोधित करते है, कभी ये कहा कि हम भारत सरकार में सभी रिक्त पदों को समय सीमा में भरने जा रहे है? कभी नहीं. क्या 2014 के बाद कभी कहा कि हम दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने जा रहे है, कभी नहीं? दोस्तों एक बात तो तय है कि वर्तमान की सरकार को यह पता है कि वह कितने भी बूरे हाल कर देगी, उसके बाद भी वह चुनाव जीत जायेगी.दोस्तों वर्ष 23 के पहले यूपी चुनाव है, तब यह तय हो जायेगा कि वर्तमान की केंद्र सरकार का रूख रोजगार वाला होगा या राम मंदिर, 370 वाला. 23 के पहले रोजगार को लेकर बड़े बड़े जुमले फेके जायेंगे, युवाओं को शायद तब भी समझ नहीं आये. खैर जब वह ओवर एज हो जायेंगे, और किसी प्रायवेट कंपनी में सेल्स की नौकरी करते हुए अपने बॉस की फटकार सुनेंगे, तब महसूस करेंगे कि शायद समय रहते अपनी आवाज उठाता तो उम्र रहते मुझे सरकारी नौकरी करने का अवसर मिल जाता. ऐसा नहीं है कि सरकारी नौकरी में फटकार नहीं मिलती, तबियत से डांट पड़ती है, लेकिन किसी की नौकरी नहीं जाती. संभल जाओ तो तुम्हारा नसीब…
हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे-
Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/
टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g
ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in