NSUI- भारत के कई राज्यों में आग की तरह फैली जनरल प्रमोशन देने की मांग
– मप्र और हरियाणा की सरकारों को झुकना पड़ा
मप्र के बाद राजस्थान में NSUI का जनरल प्रमोशन को लेकर 24 जून को जंगी प्रदर्शन
-सोशल मीडिया पर समर्थन मांगा
भोपाल। मध्यप्रदेश, हरियाणा में राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को मिली सफलता के बाद अब NSUI राजस्थान में जंगी प्रदर्शन करने जा रही है। बीकानेर के NSUI जिला अध्यक्ष राम निवास कुकने ने बताया कि पूरे राजस्थान के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की जान को जोखिम में नहीं डालते हुये उनको जनरल प्रमोट किया जाये।
छात्र चाहे किसी भी विषय में अध्यन कर रहा हो। उनको अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये। जिला अध्यक्ष कोकने ने बताया कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की है। अंतिम वर्ष के छात्र को प्रथम व द्वितीय वर्ष में मिले अंकों का औसत निकालकर दस प्रतिशत अंक देकर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये।
इसी तरह कोई छात्र अगर इससे संतुष्ट ना हो तो उसे विकल्प देकर परीक्षा देने की अनुमती दी जाये। ये छात्र स्वयं के रिस्क पर कर सकता है। 24 जून को बीकानेर के सबसे बड़े विद्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा।
भाजपा शासित दो राज्य मध्यप्रदेश और हरियाणा के बाद राजस्थान सरकार भी जनरल प्रमोशन दे सकती है।
हालांकि उत्तरप्रदेश सरकार ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इसके खिलाफ NSUI ने राज्यपाल से आग्रह किया हैं कि पूरे उत्तर प्रदेश के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाये।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये पांच लाख से ज्यादा छात्रों की जान जोखिम में डालना गलत होगा। परीक्षा देने बच्चे दूर दराज से आते है, ऐसे में उनको जनरल प्रमोशन देना उचित होगा।
Nsui full form-national student’s union of india, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन