Employment News

जूनियर सेल्‍स मेन के पद पर चयनित अभ्‍यर्थियों के लिए शिवराज सरकार का तौहफा…जल्‍द ही शिक्षक, पटवारी भर्ती में निर्णय के आसार…

जूनियर सेल्‍स मेन के पद पर चयनित अभ्‍यर्थियों के लिए शिवराज सरकार का तौहफा…जल्‍द ही शिक्षक, पटवारी भर्ती में निर्णय के आसार

   3629 कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं के डाक्‍यूमेंट का सत्‍यापन फरवरी माह में होगा, नियुक्ति भी इसी माह में 

ONLINE DESK, BHOPAL

मध्‍यप्रदेश की शिवराज सरकार ने परेशान 3 हजार से ज्‍यादा युवाओं को बड़ा तौहफा दिया है. लंबे समय से चयन होने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए रविवार खुशियों भरी खबर लेकर आया.

मप्र शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 3629 कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं (जूनियर सेल्‍स मेन )  के डाक्‍यूमेंट का सत्‍यापन फरवरी माह में करने के आदेश जारी कर दिए गए है.

जूनियर सेल्‍समेन को नियुक्ति भी इसी माह में देने को कहा गया है. इसी के साथ 3629 अभ्‍यर्थियों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी पूरा हो गया है. 

भदौरिया ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 20493 शासकीय उचित मूल्‍य की दुकानें है. इनमें से 4423 पैक्‍स द्वारा 17472 दुकानें संचालित की जा रही है. इन दुकानों पर पूर्णकालिक विक्रेता है.

जबकि 3873 विक्रेताओं पर दो या दो से अधिक दुकानों का प्रभार है, जिससे यह दुकानें प्रतिदिन नहीं खुलपाती है. ऐसी विक्रेता विहीन दुकानें जहां 200 से कम राशन कार्ड है,उनको छोड़कर शेष दुकानों के लिए 3629 कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं की नियुक्ति के लिए निर्देश जारी किए गए है.

इससे संस्‍थाओं में कर्मचारियों की उपलब्‍धता बढ़ेगी. सहकारिता मंत्री का कहना था कि सरकार के इस कदम से नवीन रोजगार के अवसर स्‍थानीय बेरोजगारों को प्राप्‍त होंगे.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें नियमित तौर पर खुलेगी. इन नवीन कर्मचारियों को भुगतान होने वाले मानदेय का भुगतान शासन द्वारा वहन किया जायेगा. 

 

कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं (जूनियर सेल्‍स मेन) की सैलरी-

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं को राशि 6 हजार रूपये मानदेय मासिक दिया जायेगा. इससे शासन पर करीब 26 करोड़ का वाषिक वित्‍तीय भार आयेगा.  

दस माह से अटका था सत्‍यापन 

वर्ष 2018 में सहकारिता विभाग के अंतर्गत जूनियर सेल्‍स मेन की भर्ती निकली थी। जिसमें नब्‍बे हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना भाग्‍य अजमाया था।

इसमें 3629 परीक्षार्थियों का चयन हो गया था। परीक्षा का रिजल्‍ट 20 मार्च 2020 को आया था। तब तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की सरकार थी। 

क्‍या काम होता है जूनियर सेल्‍समेन या कनिष्‍ठ संविदा विक्रेताओं का

 

संविदा कनिष्‍ठ विक्रेता जूनियर सेल्‍समेन को जिले में राशन की दुकान में अनाज वितरण का काम देखना होता है। सहकारिता विभााग के अंतगर्त यह पद आता है।

 

About the author

Bhaskar Jobs

2 Comments

  • बहुत समय हो गया भर्ती को अभी तक कोई सत्यापन प्रकिया का अता पता नही सरकार सो रही है बस इनको तो आपने चुनाव से मतलब है उसके बाद कोई लेना देना नही शिवराज मामा पूरे बेरोजगारी की और जा रहा है युवा

Leave a Comment