Employment News

कांग्रेस का वचनपत्र-अतिथि शिक्षकों, गुरूजियों, अतिथि विद्वानों , चयनित शिक्षकों और बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने का वचन

कांग्रेस का वचनपत्र-अतिथि शिक्षकों, गुरूजियों, अतिथि विद्वानों , चयनित शिक्षकों और बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने का वचन

By हरीशबाबू 

भोपाल. मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ‍िर  से अपना वचनपत्र जारी किया है. जिसमें उन्‍होंने, बेरोजगार, शिक्षक, आउटसोर्स कर्मचारी और छोटे धंधे करने वाले लोगों को टार्गेट किया है. कांग्रेस को उम्‍मीद है कि इस वर्ग का व्‍यक्ति उसके साथ है. पिछले पंद्रह साल में शिवराज सरकार ने इस वर्ग को नाराज किया है.

कांग्रेस ने इस वर्ग की मांगों के निराकरण का विश्‍वास दिया है. कांग्रेस घोषणा पत्र नहीं वचन पत्र लाने का वादा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि पांच साल कांग्रेस की सरकार रहती तो ये वादे वो पूरा करती. वादों को पूरा करने की समय सीमा भी बताई गई है. कांग्रेस के वचनपत्र के मुताबिक अतिथि शिक्षकों, गुरूजियों, अतिथि विद्वानों तथा चयनित शिक्षकों की लंबित पड़ी नियुक्तियां देना प्रारंभ करेंगे। विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का भी निराकरण करेंगे। इसी तरह कांग्रेस ने बेरोजगारों को भरोसा दिया है कि बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क कांग्रेस की सरकार ही भरेगी। 

 

अतिथि शिक्षकों की मांग पूरी करने के साथ ही आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता के मानदेय में वृद्वि

 

कांग्रेस के द्वारा जारी वचन पत्र में कहा गया है कि सरकार में आने के बाद कांग्रेस की सरकार कोराना काल में समर्पण भाव से काम करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी होगी.

वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण एवं बहन-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व सहायता समूह गठित कर 5 लाख रू. तक का ऋण देंगे।

 

कांग्रेस की सरकार में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर 574 वचन पूरे किए

 

वचन पत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हमने हमारे वर्ष 2018  के वचन पत्र के 974 बिंदुओं में से 574 बिंदुओं को पूरा कर राजनीति के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया। प्रदेश में दोबारा हमारी सरकार बनने पर इस वचन पत्र के सभी बिंदुओं को हम हर हाल में पूरा करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान अपने 15 वर्ष के हिसाब पर बात नहीं करते। भाजपा सरकार, जिसने 15 वर्ष जनता के हित में कुछ नहीं किया और अभी 7 माह में भी उनकी कोई उपलब्धि नहीं है? ऐसी भाजपा को जनता आखिर वोट क्यों दे? जनता के सामने चुनी हुई सरकार खरीदी है. हार के डर से शिवराज रोज नई नई घोषणाएं कर रहे है.

 

अतिथि शिक्षकों की मांग पर भाजपा मंत्री का बयान तो याद ही होगा

 

कांग्रेस के मीडिया समन्‍वयक नरेन्‍द्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस की सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकोंं की मांग को गंभीरता से लेते हुए नियमिति करने की और कदम बढ़ाया था. विधानसभा में भाजपा सरकार ने हामी भरी थी कि कांग्रेस की सरकार में अतिथि शिक्षकों को नियमिति करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी.

भाजपा के उच्‍च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने साफ साफ कहा है कि उनकी सरकार अतिथि शिक्षकों को नियमिति करने की कोई योजना नहीं चला रही है. 

 

छोटे धंधे करने वाले लोगों को पचास हजार का ऋण

 

वर्तमान में पीएम स्‍ट्रीट वैंडर योजना में छोटे व्‍यापारियों को दस हजार का ऋण दिया जा रहा है. कांग्रेस के वचन पत्र में भरोसा दिया है कि वह  कोरोना काल के दौरान प्रभावित छोटे व्यापारी, फुटकर धंधा करने वाले, कारीगर एवं शिल्पियों आदि को व्यापार एवं धंधा पुनः स्थापित करने के लिए 50 हजार रू. तक का ऋण बिना ब्याज पर उपलब्ध कराऐंगे, जिसकी गारंटी सरकार देगी। 

रोजगार की बात करो कश्‍मीर पाकिस्‍तान की बात करते है

 

मप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने वचनपत्र जारी करते हुए कहा कि हम जब बेरोजगारी पर शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछते है, तो वह पाकिस्‍तान, चीन चले जाते है. जनता इनकी घोषणाओं से तंग आकर ही इन्‍हें सरकार से बाहर करने जा रही है.

 

सौ यूनिट सौ रूपए बिल

 

कांग्रेस की सरकार आने पर  कोरोना से प्रभावित परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर उसकी विधवा को ‘‘कोरोना सामाजिक सुरक्षा’’ पेंशन देंगे, बचे हुए किसानों की कर्ज माफी करेंगे, फिर से 100 रू. में 100 यूनिट बिजली देंगे, जो शिवराज सरकार ने बंद कर दी है।

केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों को मप्र में लागू नहीं करेंगे। मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ शुद्व के लिए युद्व अभियान, माफियाओं के खिलाफ अभियान फिर शुरू करेंगे। 

 

प्रतिमाह 800 रूपए पेंशन देंगे

 

कांग्रेस सरकार के समय दिए वचन अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 कर दी थी, अब उसे 800 रू. प्रतिमाह करेंगे फिर 1000 रू. तक बढ़ाएंगे। कन्याओं के विवाह के लिए कांगे्रस सरकार ने सहायता राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. की थी, शिवराज ने आते ही उसे बंद कर दिया, कांगे्रस उसे पुन चालू करेगी।

 

रानी लक्ष्‍मी बाई की वीरता पर कार्यक्रम

 

कांग्रेस ने कहा है कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और शौर्य को प्रदेश में चिरस्थायी बनाने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में  कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. ग्राम महिला सुरक्षा समितियां शहरों में वार्ड महिला सुरक्षा समितियों का गठन, बहन-बेटियों को सुरक्षा उपयों से जागरूक करने के लिए शिविर लगाकर आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रारंभ करेंगे।

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment