Employment News

बेरोजगारों का वेडनस डे बिगड़ा, यूपी टीजीटी पीजीटी और जेल प्रहरी की परीक्षा निरस्‍त हुई

बेरोजगारों का वेडनस डे बिगड़ा, यूपी टीजीटी पीजीटी और जेल प्रहरी की परीक्षा निरस्‍त हुई

भोपाल. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए वेडनसडे बहुत ही बेड डे रहा. वो इसलिए कह रहे है कि बुधवार के दिन बेरोजगारों को निराश करने वाली दो खबरें आई.

एक खबर आई मध्‍यप्रदेश से तो दूसरी खबर आई उत्‍तर प्रदेश से. दोनों ही राज्‍य अपने यहां लव जेहाद पर कानून लाने की तैयारी कर रहे है, लेकिन दोनों ही राज्‍यों को अपने यहां बेरोजगारों का खुदसे जेहाद नहीं दिख रहा है. 

सरकारी नौकरी पाना भी जेहाद से कम नहीं है. यहां किसी धर्म के लिए जेहाद शब्‍द का उपयोग नहीं किया जा रहा है. केवल और केवल बेरोजगार युवाओं की दशा और उनकी सरकारी नौकरी को पाने की ललक के लिए ही जेहाद शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जा रहा है.

एमपी पीईबी के मुताबिक नवंबर माह के आखिर में होने वाली जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्‍थगित कर दिया है. मप्र प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने अपनी वेबसाईट पर नोटिस टांगकर बताया है कि वह अभी भर्ती नहीं करने जा रहा है. भर्ती की नई तिथि और नए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी करने की सूचना पीईबी द्वारा दी जायेगी.

 परीक्षा निरस्‍त होने की ये खबर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थी को पता चली, वो एकदम से निराश हो गए. कई छात्रों ने केंद्र पर पहुंचने के लिए रिजर्वेशन करा लिया था, अब उनके सामने रिजर्वेशन कैंसल कराने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं बचा है. अचानक परीक्षा निरस्‍त की खबर से छात्र आगामी परीक्षाओं के होने को लेकर आशंकित है.

 उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए और खाली खजाने की बात कहकर आगामी भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया जायेगा. हालांकि कुछ छात्रों का मानना है कि सात से दस दिन में भर्ती की नई तारिख आ जायेगी. 

इसी तरह उत्‍तरप्रदेश में पंद्रह हजार से अधिक पदों पर होने वाली यूपी टीजीटी पीजीटी की भर्ती का विज्ञापन निरस्‍त कर दिया है.जानकारी के मुताबिक एक ही परीक्षा में तदर्थ शिक्षक और फ्रेश अभ्‍यर्थियों को भिन्‍न भिन्‍न अंक देने की त्रुटिपूर्ण व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए विज्ञापन निरस्‍त किया गया है. 

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा निरस्‍त हुई

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा निरस्‍त हुई

वहीं जीव विज्ञान विषय को नए विज्ञापन में शामिल करने की बात कहीं गई है. ऑन लाइन आवेदन कर चुके आवेदकों को फ‍िर से आवेदन नहीं करना होगा. इस संबंध में जानकारी यूपी माध्‍यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने प्रेस को दी है.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment