Mp education department – क्लास 9th और क्लास 11th में इस आधार पर दिए जाएंगे मार्क्स, रिजल्ट की डेट निर्धारित
Online desk, bhopal
Mp education department ने क्लास 9th और क्लास 11th के बच्चों के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये है. साथ ही परीक्षा परिणाम (Result date) भी तय कर दी है. पहले ये डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गयी थी, जिसमें लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने बदलाव कर दिया है. अब कक्षा नवीं और बारहवीं के परीक्षा के परिणाम 15 मई को आएंगे.प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम की गणना बेस्ट फाइव के आधार पर की जायेगी. यदि किसी विद्यार्थी ने 6 में से 5 विषय में परीक्षा पास कर ली है, और एक विषय में न्यूनतम अंक 33 नहीं ला सका है, तो उसे भी पास घोषित कर दिया जायेगा. विद्यार्थियों का मूल्यांकन अकादमिक सत्र के दौरान रिवीजन टेस्ट और अद्ववार्षिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. उल्लेख करना आवश्यक है कि 20 नवंबर से 28 नवंबर तक लिए रिवीजन टेस्ट और 1 फरवरी से 9 फरवरी तक आयोजित हुई अद्ववार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के परफार्मेंस के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार किया जायेगा. यदि छात्रों को दो अथवा अधिक विषयों में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त नहीं हुए तो उसे परीक्षा के लिए द्वितीय अवसर प्रदान किया जायेगा. वहीं ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने रिवीजन टेस्ट और छ:माही परीक्षा नहीं दी है, लेकिन वह 2020-21 सत्र में प्रवेश लिए हुए थे, उनको परीक्षा के लिए द्वितीय अवसर प्रदान किया जायेगा. लोक शिक्षण संचालनालय ने 15 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर विमर्श पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है….
order ki details ke liye- click here