Online desk, Bihar
Bihar Me Shikshak Bharti: देश में शिक्षकों के 10 लाख से ज्यादा पद रिक्त है, इसमें अकेल 3 लाख से ज्यादा पद बिहार में रिक्त है. बदहाल शिक्षा व्यवस्था राष्ट्रीय मुद्दा क्यूं नही बनता है? क्या सरकार की प्राथमिकता में शिक्षकों की भर्ती नहीं होना चाहिए? शिक्षकों के पदों को भरने से एक तो देश में बेरोजगारी कम होगी, दूसरा शिक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. पत्रकार वार्ता में युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने यह बात कहीं. उन्होंने बिहार के परिप्रेक्ष्य में कहा कि 94 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती का अब तक पूरा नहीं होना, क्या सरकार का फेलियर नहीं है. राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी 2011 से टीईटी उत्तीर्ण कर बेरोजगार बैठे है. लेकिन सरकार को उनकी कोई फिक्र नहीं है.देश में सबसे ज्यादा रिक्त पद बिहार में ही है.
Bihar Me Shikshak Bharti कब?
अनुपम ने कहा कि बेहद शर्मनाक बात ये है कि वर्ष 2015 से अब तक शिक्षकों की बहाली नहीं की गई है.अनुपम ने कहा कि राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी के कारण अधिकतम बहाली न्यायालय में लटक कर रह जाती है. आखिर प्रक्रिया ऐसा क्या लूप होल है कि मामले अदालत में अटक जाते है. युवा हल्ला बोल के अध्यक्ष अनुपम ने पूछा कि Bihar Me Shikshak Bharti कब होगी? उन्होंने बिहार की सरकार को चेताते हुए कहा कि इस मसले पर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में बिहार की राजधानी पटना में आंदोलन करेंगे. उन्होंने लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया कि पूरा संगठन उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा है.
आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो शेयर कीजिये और सोशल मीडिया पर फॉलो कर हमारी ताकत बढ़ाये…
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |